जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ
जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी जनपदों और ग्राम पंचायतों में ली गई स्वच्छता शपथ
सूरजपुर । कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी 6 जनपदों में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली।
इसी क्रम में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा श्रमदान कर पंचायत परिसरों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को अभियान से जोड़ने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रणनीति भी बनाई गई। तय तिथियों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों के रख-रखाव एवं उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।