जिला कांग्रेस कमेटी के त्तवाधान में भव्य स्वागत
मुंगेली - छत्तीसगढ प्रभारी एवं राष्टीय महासचिव सचिन पायलेट पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेट कमेेटी के अध्यक्ष दीपक बैज चरण दास महंत टी एस बाबा देवेन्द्र यादव उमेश पटेल जय सिंह अग्रवाल गीरिश देवांगन मोहन मरकांम ताम्रधव्ज साहू शिव डहरिया, गुरू रूद्र कुमार गुरू आकाश शर्मा जिले के प्रवास पर रहे । जहां जिला कांग्रेस कमेटी के त्तवाधान में उनका भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान जिला/शहर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
अपने प्रवास के दौरान उन्होने नगर के पुराना बस स्टैण्ड में गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अपने पदयात्रा की शुरूवात की । जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आर्दश कृषि उपज मंडी के । इस बीच अलग अलग जगहो पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । नगर के मंच से श्री पायलेट ने बिहार की भूमि राहुल गांधी द्वारा दिये गये नारे वोट चोर गद्दी छोड पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पुरे देश में एक ही नारा गुंज रहा है देश की जनता अपने साथ हुए अन्याय का जवाब मांग रही है। आने वाले समय मे जनता इसका जवाब देगी । सचिन पायलेट के इस दौरे ने मुंगेली कांग्रेस में एक बार फिर जोश फुक दिया है। वही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा को आडे हाथो लिया, उन्होने कहा कि जनता द्वारा दिये गये वोटो की चोरी हुई है। आने वाले चुनावो में जनता न्याय करेगी । पूर्व मुख्यमंत्री के मंचाशिन होते ही जहां कार्यकर्ताओं में जोश भर गया उन्होने अपने चीर परिचित अंदाज में प्रदेश की भाजपा सरकार को आडे हाथो लिया, और बिहार की भूमी से गूंजे नारे पर कहा कि आने वाले समय में जिन राज्यो में चुनाव होना है। वहा की जनता वोट चोरी का जवाब देगी । इस दौरान जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गये नारे में जो सच्चाई है आज जनता के सामने आ रही है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी ।