बीजापुर में सफलतापूर्ण मनाया गया विश्व वन्यजीव दिवस
बीजापुर |
03-Mar-2024
आज दिनांक 03.03.2024 को विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर द्वारा श्री संजय रौतिया सहायक संचालक बफर छेत्र एवम श्री मनोज बघेल अधीक्षक कोर क्षेत्र, बीजापुर वनमंडल से उप वनमंडलाधिकारी देवेंद्र गोंड की उपस्थिति में
विश्व वन्य जीव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संजय रौतीया द्वारा बच्चों सभा को बताया गया। इसके उपरांत विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन में आग ना लगे इसके लिए आवश्यक प्रयास, शिकार की रोकथाम, वृक्षों / वनस्पतियों/ वन्य प्राणियों का मानव जीवन में महत्व, जैव विविधता, वन्य प्राणियों की पहचान , सापों की पहचान एवम सर्प दंश की प्राथमिक उपचार विषय पर बीजापुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए स्कूली/ कॉलेज के विद्यार्थियों/ वन अमले को चलचित्र एवम प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर वन / वन्य जीव संरक्षण के बारे में बताया गया ।
और सभी से यह अपील की की वनों और वन्यजीवों को बचाने सभी भागीदार बने।
नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर के श्री एम सूरज, श्री मोइज अहमद एवम प्राणी संरक्षण कल्याण समिति दंतेवाड़ा के श्री गणेश निषाद, श्री अमित मिश्रा द्वारा प्रतुतिकरण किया गया । कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थी एवम 30 वन कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री नरेश फूलमाद्री ने किया l कार्यक्रम के अंत में श्री दीपक बघेल परिक्षेत्र अधिकारी बीजापुर बफर ने आभार प्रकट किया ।