छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

होटलो व दुकानदारों का गंदा पानी सड़कों पर आने से हो रही है परेशानी


डोंगरगढ़ -
न्यू बस स्टैंड मेन रोड जहाँ से रोजाना नेता, अधिकारी आते जाते वाहनों से लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी आने जाने वाले राहगीरों को होता  है और गंदा पानी बहाने पर वार्ड वासियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है 
धर्म  नगरी डोंगरगढ़ के वार्ड नंबर 19 नया बस स्टैंड  का पूरा मामला है सड़क किनारे के लगे  होटलो व दुकानो का गंदा पानी सड़कों पर बेझिझक बहाया जा रहा है जिस कारण से पूरे समय वार्ड वासियों के घर के सामने रोड पर कीचड़ युक्त पानी बहता रहता है वह जमा रहता है एवं गंदगी फैली रही है जिसके कारण कई बार रोड पर गाड़ी चलाने वाले लोग भी फिसल कर गिर चुके हैं जिसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियो को  भी अवगत करा चुके है व पूर्व  में दो से तीन बार नगर पालिका अधिकारी को भी शिकायत की गई थी किंतु  आज पर्यत तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है यहां पर नाली भी नहीं है जिसके कारण सभी अपना पानी रोड पर ही बहाते हैं कोरोना काल का काल छटा   भी  नही है अब तक न जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है ना नगर पालिका अधिकारी वार्ड नंबर 19 के रहवासियों के घर के आसपास गंदा पानी जमा रहता है जिससे बीमारी फैलने का खतरा फैला हुआ है यहां पर पूर्व में नाली भी थी पर कुछ लोगों द्वारा नाली को पैक  कर अपना निर्माण कर चुके हैं अब यहां पर नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण कराया गया है किंतु आधा अधूरा काम हुआ है जहां तक होना था वहां तक नहीं हुआ है जबकि नियम यह है कि रोड के दोनों और नाली होना चाहिए किंतु कुछ लोगों के हस्तक्षेप के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है रोड के पास तक अवैध निर्माण कर सभी सरकारी नालियों को पटवा दिए है

Leave Your Comment

Click to reload image