छत्तीसगढ़ / बीजापुर

आरओपी एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान विस्फोटक सहित 05 संदिग्ध गिरफ्तार

सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से IED प्लांट करने की योजना थी

DRG बीजापुर और थाना जांगला की कार्यवाही

दिनांक 02/03/2024 को DRG बीजापुर और थाना जांगला का बल एरिया डॉमिनेशन एवं आरओपी डयूटी पर मल्लेपारा की ओर निकली थी । अभियान के दौरान कोतरापाल जंगल पहाड़ी से कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देखकर छिपने एवं भागने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर इन्हे पकड़ा गया । पूछताछ पर अपना नाम :-
1. हड़मा मड़कामी ऊर्फ बुड़दा पिता भीमा मड़कामी उम्र 27 वर्ष निवासी पोटेनार ईचवाड़ापारा
2. रमेश अवलम ऊर्फ बोज्जा पिता सुक्कू अवलम उम्र 23 वर्ष निवासी गदामली मोकोड़पारा 
3. कुमारू लेकाम ऊर्फ महरू पिता पाकलू लेकाम उम्र 28 वर्ष निवासी पोटेनार सरपंचपारा 
4. मड्डा राम पोड़ियाम ऊर्फ अनिल पिता मासो पोड़ियाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोतरापाल ककाडीपारा
5. बोमड़ा कुहरामी पिता हुंगा उम्र 35 वर्ष निवासी बेंचरम स्कूलपारा थाना जांगला

पकड़े गये संदिग्ध से  कब्जे से 02 नग कुकर बम, 02 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 05 मीटर, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर 02नग, माओवादी पर्चा एवं बैनर बरामद किया गया ।

पकड़े गये संदग्धिों के विरूद्ध थाना जांगला में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image