छत्तीसगढ़ / रायगढ़

छर्राटांगर में 100 सालों से होता आ रहा है श्री हरि महायज्ञ

 रायगढ़। घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम छर्राटांगर में गत 26 मई से श्री हरि महायज्ञ आरम्भ हुआ था। इस यज्ञ का उद्देश्य जिले के लोगों की मंगल की कामना है। इस संबंध में रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने बताया कि 7 दिवसीय यह पूजा लगभग 100 वर्षों से हमारे गांव में होती आ रही है। 

इस पूजा में श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा होती है और इस अवसर पर हर वर्ष इस माह में 7 दिवसीय मेला भी लगता है, जिसमें क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के लोगों की भागीदारी होती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ हमारे दादा जी द्वारा आरम्भ किया गया था।

 

इस महायज्ञ का आरम्भ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा से होती है। उसके पश्चात् सात दिवसों तक यह पूजा और मेला चलता है। इस पूजन में ग्राम के सात लोग सपत्नीक यजमान के रूप भाग लेते हैं और सात दिनों तक हरिनाम का जाप और पूजा करते हैं। यह पूजा क्षेत्र के खुशहाली के लिए किया जाता है। सातवें अर्थात् अंतिम दिन इस पूजा का समापन यज्ञ के पश्चात् ग्राम के लोगों द्वारा किया जाता है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image