छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

जन योजना अभियान के तहत ग्रामीणों को दी गई

 गांव में होने वाले विकास की जानकारी

ग्राम सभा जन योजना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चयनित 750 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु इस जिले के जनपद पंचायत गीदम की चार पंचायतें, गुमडा, गुटोली, कसोली 01, बिंजाम, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा की 1 पंचायत बालूद तथा जनपद पंचायत कुआकोंडा की 2 पंचायतें पालनार व गढमीरी मंे विषेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमडा में ग्राम सभा के जिला नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कृपेन्द्र तिवारी ने ग्राम सभा की महत्व और उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं ग्रामीण विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। और सभा में ग्राम वासियों को जन योजनाओं, पंचायत की विकास योजनाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। ग्राम सभा के दौरान सरपंच श्रीमती नंदा मंडावी के द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से लोगो की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए। गांव वासियों के महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में बताया गया। ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के कर्मचारी तथा जनपद पंचायत गीदम बिहान के प्रतिनिधि श्री सौरभ दत्ता के द्वारा पंचायतों की कार्ययोजना बनाने में सहयोग तथा जिला समन्वयक श्री देवेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम सभा निर्णय एप्प के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर शपथ लिया गया व सभी जगह पर साफ सफाई रखने व स्वच्छता संदेश रैली के माध्यम से ग्राम वालों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संचालन में जनपद पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, वार्ड पंच, व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, ग्राम संगठन की महिलाएं, स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave Your Comment

Click to reload image