छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

मां बमलेश्वरी देवी डोंगरगढ़ मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पर्यावरण रक्षक दल की प्रेरणाप्रद पहल

संस्कारधानी की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव के पर्यावरण रक्षक जिला संयोजक मयंक शर्मा सहसंयोजक सूरज गुप्ता, शहर प्रमुख निकुंज सिंघल जिला एनजीओ प्रमुख सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि  पर्यावरण बचाने हेतु मां बमलेश्वरी  देवी मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त एस2अच्छा युक्त , पेड़ लगाए संरक्षण करें , जल बचाए कल बचाएं  का संकल्प लेकर  पर्यावरण रक्षक दल ने मां बमलेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष  मनोज अग्रवाल ,  ट्रस्टी अजय सिंह ठाकुर , चंद्रकांत शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से सौजन्य भेंट  कि   व विस्तार से चर्चा की  डोंगरगढ़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने  मां बमलेश्वरी देवी मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त , पेड़ लगाए संरक्षण करें जल बचाए कल बचाएं से जुड़कर स्वयं पर्यावरण रक्षक के रूप में सहभागी बनकर  डोंगरगढ़ आने वालेभक्तों एवं समस्त नागरिकों से विनय पूर्वक अनुरोध करते हुए मंदिर परिसर में पॉलिथीन ना लाने , एवं कपड़े के थैली का उपयोग करने का अनुरोध किया  ।    मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा ने  प्रशंसनीय  प्रेरणाप्रद पहल करते हुए  तत्काल प्रभाव से डोंगरगढ़ मंदिर परिसर के मेले को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पॉलिथीन मुक्त करने की स्वीकृति प्रदान  एवम जगह जगह पर कूडादान लगाने का आश्वासन दिया।पर्यावरण संरक्षण में  15 दिनों पूर्व से ही इस नवरात्र से पॉलिथीन मुक्त डोंगरगढ़ , पेड़ लगाए संरक्षण करें, जल बचाए कल बचाएं मुहिम को लेकर जन सहयोग से डोंगरगढ़  मंदिर परिसर के आसपास के प्रसाद वितरक ,होटल  ,  ऑटो चालक  ,अन्य छोटे बड़े दुकानदारों से मिलकर मां बमलेश्वरी देवी मंदिर परिसर को पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए  उनसे मिलकर उन्हें अपने साथ जोड़कर  एक पहल करते हुए उन्हें एक पोस्टर में निवेदक दुकानदार स्वयं बने हैं । प्रत्येक दुकानदारों ने  इस पहल का साथी बनने व  स्वयं इस मुहिम का हिस्सा बनने का संकल्प लिया । ताकि  डोंगरगढ़ मंदिर परिसर को पॉलिथीन मुक्त किया जा सके।   पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव रक्षक  दल के साथ   जुड़कर इस अभियान में प्रत्येक दुकानदारों को इस जन अभियान में जोड़कर कौतुभ गुप्ता(हनी)  ट्रस्टी डोंगरगढ़ मंदिर समिति ,  मनोहर चंदेल विभाग संयोजक पर्यावरण संरक्षक ,रामकुमार दुबे सदस्य डोंगरगढ़ मंदिर, विश्वनाथ यादव सामाजिक कार्यकर्ता  का विशेष योगदान रहा । उपरोक्त जानकारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मनीष यादव ने दी ।

Leave Your Comment

Click to reload image