कौशल तिहार में शामिल हुए राजिम विधायक रोहित साहू और बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प
राधेश्याम सोनवानी
कौशल तिहार में शामिल हुए राजिम विधायक रोहित साहू और बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प
विधायक रोहित साहू ने कहा मोदी सरकार में हर हाथ को काम और हर युवा को सम्मान
गरियाबंद। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में कौशल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा “कौशल तिहार” का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा—
कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। सरकार चाहती है कि युवा नया व्यवसाय शुरू करें, आत्मनिर्भर बनें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं। वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर युवाओं को सहयोग दे रही है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल युवाओं को प्रशिक्षण के अवसर मिलते हैं, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार के साधनों की जानकारी भी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने की। उन्होंने कहा कि कई बार आर्थिक या पारिवारिक कारणों से छात्र 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते, ऐसे में यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके समुचित विकास का माध्यम बन सकता है। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा, आय बढ़ेगी और जीवन का स्तर सुधरेगा।
जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सबल बनाना है। इसके पहले कौशल विकास विभाग की संचालक सृष्टि मिश्रा ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर हुनरमंद युवाओं को पहचानकर उन्हें रोज़गार और आत्मनिर्भरता से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, छुरा जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जनपद सदस्य मुकेश कुमार सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत डोंगरगांव की सरपंच नगिता दीवान, वरिष्ठ नागरिक चंद्रशेखर साहू, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, प्रतीक तिवारी, सूरज सिन्हा, अमित वखारिया, तरुण ठाकुर, प्रतीक सिंह, यश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।