छत्तीसगढ़ / नारायणपुर
शिक्षा का अधिकार, निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 8 तक
नारायणपुर । शिक्षा के अधिकार के तहत् गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को निजी स्कूलों के प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया गत 13 मार्च से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। छात्र पंजीयन के आवेदन की अंतिम तिथि गत 31 मार्च से बढ़ाकर 08 अ¬प्रैल तक कर दी गई है। जिले के 13 निजी स्कूलों में एंट्री क्लास की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों नर्सरी एवं के.जी.1 पर प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु कुल 08 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे बीपीएल सर्वे सूची (2002-03/2007-2008), सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सीईसीसी 2011 की सूची, अंत्योदय कार्ड, ई.डब्लू.एस. सर्टिफिकेट, पालक का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड माता-पिता एवं बच्चे सभी का, पालक के मोबाईल नम्बर इत्यादि के साथ अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, मोबाईल एप एवं सहायक नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अंतिम तिथि 08 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। विद्यालयों में प्रवेश के समय 31 मार्च 2025 की स्थिति में बच्चे की उम्र कक्षा नर्सरी हेतु 3 से 4, के.जी.1 हेतु 4 से 5 होना अनिवार्य है।
आवेदन पश्चात् आवेदन का परीक्षण सहायक नोडल अधिकारी द्वारा 17 मार्च से 25 अप्रैल तक किया जाना है। इस दौरान आवेदनों का परीक्षण, पात्रता का निर्धारण एवं सीटों का आबंटन किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यावाही जैसे लॉटरी एवं भर्ती की जानकारी संबंधी सूचना आवेदन में दिये गये मोबाईल नम्बर पर मैसेज द्वारा पालकों को प्राप्त होगी। अतः पालकों से अनुरोध है कि वे सही मोबाईल नम्बर आवेदन में देवें। विद्यालय में चयन पश्चात् विद्यार्थियों को 05 से 30 मई 2025 तक संबंधित विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबपोर्टल http://rte.cg.nic.in/login.aspx पर आवेदन कर सकते हैं।
भ्रमण पश्चात बच्चों को ब्रेकफास्ट करवा कर कलेक्टर ने किया बस से रवाना
नारायणपुर । जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के भूमकाल छात्रावास रेकावाया के बच्चों को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में दो दिवसीय भ्रमण कराया गया। इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराया गया इसका मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा इस छात्रावास में अध्यनरत बच्चों को बाहरी दुनिया से परिचित कराने का मकसद था। ताकि वह मुख्य धारा से जुड़कर आगे का अध्यापन कार्य अच्छे से कर सकें साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इन सभी बच्चों के अध्यापन के लिए डंुगा एवं रेकावाया में शिक्षा हेतु सुविधा उपलब्ध करई जा रही है। कलेक्टर ने रेकावाया आश्रम के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण से वापस जिला मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे की पढ़ाई बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने ब्रेकफास्ट के दौरान बच्चों से मुखातिब होते हुए भ्रमण के दौरान दिखाएं गए स्थलों की जानकारी लेते हुए, बेहतर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने आगे की पढ़ाई करने के लिए बताते हुए कहा कि शिक्षा पूरी करने के पश्चात शिक्षक बनने की अपनी जिज्ञासा बताई। कलेक्टर ने भ्रमण से वापस सभी बच्चों को कलेक्ट्रट परिसर का भ्रमण कराया अंत में कलेक्टर कक्ष का सभी बच्चों को अवलोकन करवाते हुए समान्य जानकारी देते हुए परिचात्मक जानकारी दी गई।
सभा कक्ष में सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गांव के विकास में सहभागिता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, तहसीदार सौरभ चौरसिया, चिराग रामटेके, डीएमसी भवानी शंकर रेड्डी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ओरछा दीनबंधु रावटे उपस्थित थे।
लू-तापघात से बचाव एवं तत्काल राहत सहायता उपलब्ध कराने नोडल अधिकारी नियुक्त
नारायणपुर । जिले में ग्रीष्म ऋतु में लू-तापघात से बचाव एवं तत्काल सहायता उपलब्ध कराने तथा आवश्यक तैयारी पूरी करने हेतु कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला, अनुभाग एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को, अनुभाग स्तर पर एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी को, तहसील स्तर पर तहसीलदार सौरभ कश्यप, कैलाश श्रीवास्तव, सौरभ चौरसिया और चिराग रामटेके को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
खनिज टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन पर कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश
नारायणपुर । जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिले में हो रहे अवैध उत्खनन, खनिज परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। बैठक में खनि अधिकारी द्वारा जिले में हो रही अवैध गतिविधियों और उनके विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई, जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में रॉयल्टी चुकता प्रमाण पत्र, खनिज जांच चौकियों की स्थापना और मुरूम परिवहन जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा की गई, ताकि खनिज संपदा के दुरुपयोग को रोका जा सके। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अवैध उत्खनन पर निगरानी बढ़ाएं, खनिज संपदा के सुव्यवस्थित उपयोग पर ध्यान दें और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमंडलाधिकारी सशिगानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अभयजीत मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लोकेश बंसल, जिला खनि अधिकारी दालेश्वर यदुराज, जिला परिवहन अधिकारी योगेश भंडारी, तहसीलदार सौरभ कश्यप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें : कलेक्टर
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने के दिये निर्देश
नारायणपुर । कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ममगाईं ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में प्रगति लाने, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने एवं सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए शासकीय मत्स्य बीज उत्पादन अंतर्गत नर्सरी पोखर हेतु शासकीय भूमि आबंटन करने, राजस्व संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, जीएडी कॉलोनी डुमरतराई में हो रही समस्याओं का निराकरण करने, मेटानार के घर घर में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने, अवैध निर्माण रोकने, आश्रम छात्रावासों के समस्याओं का निराकरण करने, 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों के सत्यापन में तेली लाने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए नलजल योजनांतर्गत संचालित पानी टैंक रिपेयरिंग एवं प्लास्टिक टंकी एवं सोलर पंप लगाने, पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार से जोड़ने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया उप जेल का निरीक्षण
नारायणपुर । प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमारी प्रतिभा मरकाम के द्वारा उप जेल का विगत 19 मार्च को निरीक्षण किया गया। इस दौरान, बंदियों का बैरक, पाठशाला, भण्डार गृह, स्नानगृह आदि का निरीक्षण किया गया, विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। बंदियों का न्यायिक कार्यवाही अधिवक्ता नियुक्त की समस्याओं का निराकरण किया गया।
रिटेनर अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश कश्यप के द्वारा बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता के संबंध में विधिक जानकारी एवं सलाह दिया गया और पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने का भी सुझाव दिया गया। जेल में निरीक्षण के दौरान बंदियों की उपस्थिति का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक संजय नायक, अधिकार मित्र घासीराम नेताम एवं प्रतिमा दोदी और जेल कर्मचारीगण उपस्थित थे।
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखें : कलेक्टर
बस्तर पंडुम के सफल आयोजन हेतु दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
नारायणपुर । साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्य के प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखने, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, ग्राम पंचायत कुंदला के ग्राम एहनार में स्कूल भवन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने एवं सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने, जिले में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर बस्तर पंडुम कार्यक्रम जनजातीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने उत्सव को सफल आयोजित करने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए ग्राम एनमेटा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, ग्राम डूंगा में पीडीएस गोदाम निर्माण, ग्राम ताड़नार में सड़क बनाने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, बालक आश्रम कोहकामेटा एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण प्रपत्र में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण करने, 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने, उद्योग विभाग को कार्यालय हेतु जमीन आबंटित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों के सत्यापन में तेली लाने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने, विषेश पिछड़ी जनजाति परिवार को आवास पूर्णं कराने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण पूर्ण करने, उप जेल नारायणपुर के प्रशासनिक भवन का जर्जर छत का मरम्मत करने, करलखा में पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ममगाईं ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त पढ़ाने तथा राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया गया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन एवं नोनी सुरक्षा योजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विशेष ग्रामसभा की बैठक का आयोजन 24 से
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-6 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन करने के लिए एक समय सारिणी तैयार कर लिया गया है एवं स्थानीय आवश्यकता अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दिया गया है। 24 मार्च 2025 से आयोजित विशेष ग्रामसभा में विशेष बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा किया जाएगा। स्कूली छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु राष्ट्रपति नोटिफिकेशन कि तिथि से निवास करने के संबंध में मिसल बंदोबस्त, अधिकार अभिलेख, बी-1, अन्य दस्तावेज उपलब्ध नही होने पर ग्राम सभा के अनुमोदन से जाति प्रमाण जारी किये जाने का प्रावधान है। ऐसे आवेदक जिनके पास उक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं उन्हें ग्राम सभा प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जाएगा। पिछली छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं सत्यापन के संबंध में कार्यवाही किया जाएगा। हितग्राहियों का जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन किया जाएगा। जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी दिया जाएगा। मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना।
ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा किया जाएगा। पंचायतों के वर्तमान पदाधिकारियों तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखा हिसाब लेना है, अथवा बकाया राशि है उनके नामों का वाचन, राज्य की समस्त सड़को पर, मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु ग्राम पंचायतों क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सड़कों राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गाे के संबंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा करना, आमजनों में जागरूकता बढ़ाना एवं अपने मवेशियों को सड़कों पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित करना तथा सड़कों पर खुला छोड़े जाने घर छ.ग. पंचायत अधिनियम, 1993 के. प्रावधानों के तहत् जुर्माना शास्ति अधिरोपित करना, वित्तीय वर्ष 2025-26 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण आयोजित ग्राम सभा के पूर्व ड्राफ्ट कार्य योजना पर चर्चा व पूर्व वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा आयोजित ग्राम सभा में किया जाएगा।
तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने के संबंध में मार्गदशिका का वाचन एवं चर्चा किया जाएगा। एच.आई.व्ही. एवं एड्स के रोकथाम के लिए ग्राम सभा में जनजागरूकता हेतु चर्चा किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया का रोकथाम, बौद्धिक विकास के संबंध में ग्राम पंचायत में मुनादी कराने एवं प्रतिनिधियों के सहयोग के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा किया जाएगा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम सभा में बाल विवाह के रोकथाम पर निर्णय लिया जाएगा एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ग्राम सभा की बैठक आयोजन हेतु नोडल अधिकारी, दल प्रभारी एवं सदस्य का गठन किया जाएगा। जिस ग्राम पंचायत में सचिव अतिरिक्त प्रभार में है, उस स्थिति में नोडल अधिकारी ग्रामसभा की कार्यवाही सम्पन्न करेंगे। एक समय सारिणी तैयार कर संबंधित ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों में ग्राम सभा आयोजित कर तथा किये गये कार्यवाही से कार्यलय जिला पंचायत में प्रतिवेदन प्रस्तुत करनने निर्देशित किया गया है।
जल जीवन मिशन अंतर्गत कानागांव में पहुंचा शुद्ध पेयजल
स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त होने से ग्रामीणों में आई खुशहाली
नारायणपुर, । केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश के दुरस्त और पंहुचविहीन क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करने का कार्य तेजी से जारी है, ऐसे ही नारायणपुर जिला विकासखण्ड ओरछा (अबुझमाड़) जो कि अति संवेदनशील क्षेत्र घने जगलों, पहाडों, नदी, नालो और दुर्गम रास्तों से घिरे ग्राम पंचायत कच्चापाल के आश्रित ग्राम कानागाव में जल जीवन मिशन के तहत् एक नई शरूआत हुई है। कानागाँव शुध्द पेयजल की कमी से जुझ रहा था अब स्वच्छ जल की आपूर्ति का साक्षी बन रहा है। इस बदलाव के पीछे जल जीवन मिशन के माध्यम से 87 लाख 42 हजार रूपये की लागत से 3 हजार 686 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई और 03 सोलर टंकी का निर्माण कर 379 जनसंख्या वाले गांव में 75 परिवार के लिए शुध्द पेयजल की व्यवस्था करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य था, जिसे जल जीवन मिशन के माध्यम से साकार किया गया।
कानागाँव के 379 जनसंख्या वाले गांव में पानी की समस्या बहुत बड़ी थी। लोगों को दुरदराज स्थानों से पानी लाना पडता था, जो न केवल कठिन था बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा था। इस समस्या का समाधान जल जीवन मिशन के माध्यम से सोलर टंकीयों का निर्माण कर जल आपूर्ति को सतत और सरल बना दिया गया है। इस परियोजना का कियान्वयन स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर किया गया। ग्रामीणों को पानी की महत्ता और जल संरक्षण के तरीकों के बारे में जागरूग एवं कार्य की संचालन के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया। कानागाँव ग्राम के निवासीयों को जल जीवन मिशन के तहत् सभी परिवारों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त होने से बहुत खुश है।
उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को शुध्द पानी पीने को मिल रहा है, जिससे वे स्वास्थ्य रहेंगे साथ ही महिलाओं ने भी खुशी जाहिर की अब हमें पानी लाने के लिए दूर जाना नहीं पड़ता और हम अपना अधिक समय अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बिता सकते हैं। जल जीवन मिशन के कारण ग्राम कानागॉव विकास की ओर एक पायदान आगे बढ़ते हुए पेयजल के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो गया है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए केन्द्र, राज्य एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखें : कलेक्टर
बस्तर पंडुम के सफल आयोजन हेतु दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
नारायणपुर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्य के प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखने, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, ग्राम पंचायत कुंदला के ग्राम एहनार में स्कूल भवन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने एवं सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने, जिले में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर बस्तर पंडुम कार्यक्रम जनजातीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने उत्सव को सफल आयोजित करने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए ग्राम एनमेटा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, ग्राम डूंगा में पीडीएस गोदाम निर्माण, ग्राम ताड़नार में सड़क बनाने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, बालक आश्रम कोहकामेटा एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण प्रपत्र में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण करने, 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने, उद्योग विभाग को कार्यालय हेतु जमीन आबंटित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों के सत्यापन में तेली लाने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने, विषेश पिछड़ी जनजाति परिवार को आवास पूर्णं कराने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण पूर्ण करने, उप जेल नारायणपुर के प्रशासनिक भवन का जर्जर छत का मरम्मत करने, करलखा में पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ममगाईं ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त पढ़ाने तथा राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया गया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन एवं नोनी सुरक्षा योजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताए हैं, जिनमें किसी भी बच्चे में मीजल्स और रूबेला के लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें। संक्रमित बच्चों को सामुदायिक स्थानों और स्वस्थ व्यक्तियों से दूर रखें। बच्चों को मीजल्स और रूबेला का पूरा टीका लगवाएं। टीका हर मंगलवार और शुक्रवार को उपस्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। जिले में मीजल्स और रूबेला का पर्याप्त डोज उपलब्ध है, और इसे किसी भी दिन स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस बीमारी से डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सही सावधानियां अपनाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। संक्रमित बच्चों को विटामिन की दो खुराक 24 घंटे के अंतराल में देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी छात्रावासों और आश्रमों में मीजल्स का बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी नए मामले की जानकारी होते ही उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सूचित करें।
स्वास्थ्य केंद्रों में रोजाना मीजल्स और रूबेला का वैक्सीनेशन उपलब्ध है। वैक्सीनेशन के लिए सीएचसी ओरछा, सीसीपी आकाबेड़ा, सीसीपी कुंदला, सीसीपी सोनपुर, पीएचसी छोटेडोंगर, पीएचसी धौड़ाई, पीएचसी बेनूर, डीएच नारायणपुर, डीवीएस नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता
कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण करने का दिलाया भरोसा
नारायणपुर । कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में लखनराम कवाची ग्राम करलखा द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदाय हुआ है उसे खसरा व रकबा सुधार करने, नगिना साहू वार्ड क्रमांक 6 द्वारा रोजगार प्रदाय कर आर्थिक स्थिती में सुधार, सुन्दरबती शोरी ग्राम छोटेडोंगर द्वारा जॉब दिलाने या लोन चुकाने में मदद हेतु, ईलाबाई मुरियापारा द्वारा मेरे पति की भूमि को जबरदस्ती बेचने हेतु दबाव बनाया जाने के संबंध में, पंकज यादव नयापारा द्वारा विकासखण्ड ओरछा के ग्राम पंचायत कुंदला के आश्रित ग्राम एहनार के स्कूल भवन निर्माण के संबंध में, लक्ष्मी बाई तहसीलपारा द्वारा आबादी भूमि खसरा नंबर 675 में से रकबा 0.05 डिसमील की भूमि को पितरण के तहत् में पट्टा दिलाने, महांगुराम पाण्डे वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा द्वारा नोहर सिंह देवांगन के द्वारा कराये गये फर्जी रजिस्ट्री भूमि को न्यायालय द्वारा शून्य घोषित किया गया है, जिसकी सीमांकन करवाते हुए मालिकाना हक दिलाने, सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत बेलगांव द्वारा ग्राम पंचायत बेलगांव के समस्त शासकीय संस्थाए एवं संसाधन बेलगांव के नाम से करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम गुमियाबेड़ा द्वारा हैण्ड पंप मरम्मत हेतु, जयसिंह दुग्गा पंच ग्राम पंचायत खड़कागांव द्वारा पर्यटन स्थल शांत सरोवर बांध (बिंजली बांध) की पहुंच मार्ग हेतु ग्राम खैराभाट में रामलाल कुमेटी के घर से शांत सरोवर बांध तक 800 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदाय करने, सरपंच ग्राम पंचायत डूंगा ओरछा द्वारा ग्राम डूंगा में पी.डी.एस. गोदाम स्वीकृत प्रदाय, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन हेतु स्वीकृति प्रदाय एवं हैण्ड पंप में सोलर डबलपम्प स्वीकृति करने, समस्त मातलाम पारा वासी ग्राम खैराभाट द्वारा ग्राम खैराभाट के फागूराम नुरेटी पारा, मातलाम पारा एवं ग्राम खैराभाट के दुग्गापारा में हैण्ड पंप खनन् करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने एवं रावघाट प्रभावित ग्राम खैराभाट के गली चौक चौराहो में लगे सोलर स्ट्रीट लाईट का सुधार करने एवं खराब बैटरी परिवर्तन करने हेतु स्वीकृति प्रदाय करने, विजय पेंटर मुरियापारा आश्रम रोड द्वारा स्कूल भवनों में बालवाड़ी का पेंटिंग कार्य के भुगतान, भूमिपूजन एवं लोकार्पण पत्थर कार्य के भुगतान एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के बिल भुगतान, मोहम्मद फिरोज बंगलापारा वार्ड क्रमांक 4 द्वारा सार्वजनिक पिने का पानी उपलब्ध कराने हेतु एवं जय स्तंभ चौक में टेªफिक सिंगनल लगवाने, सुबली बघेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर महिमागवाड़ी में कार्य करने की जानकारी, रामबाई नुरेटी ग्राम कोडे़नार कोहकामेटा द्वारा नक्सल पीड़ित होने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बाकुलवाही द्वारा गांव में सोलर लाइट की बैटरी पुनः स्थापना हेतु एवं ग्राम में पेयजल संकट की समस्या एवं समाधान हेतु, धनराज जैन संचालक बस्तर ट्रेवल्स द्वारा वर्ष 2020 में पोटाकेबिन देवगांव के बच्चो को नारायणपुर से बिलासपुर जाने आने हेतु उपयोग किये गये बस का लंबित किराया भुगतान के संबंध में एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान उपयोग किये गए बस की राशि के भुगतान के संबंध में, रैनीबाई मण्डावी ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा टाईगर बॉय स्व. चेन्दरू राम मण्डावी के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पक्का भवन निर्माण के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बेनूर रेमावण्ड द्वारा रयतूराम कश्यप के विरूद कार्यवाही करने, कारीबाई पोयाम ग्राम कुन्दला द्वारा भूमि खसरा क्रमांक 127 में नाम दर्ज कराने हेतु, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत दण्डवन द्वारा ग्राम दण्डवन से टटीपारा बागझर तक 3 किलोमीटर मिटटी मुरूम सड़क दिलाने एवं ग्राम दण्डवन में स्कूलपारा से डोंगरीपारा तक 3 किलोमीटर मिटटी मुरूम सड़क दिलाने, भगतसिंह कोमरे प्रधान अध्यापक सेवा निकृत्त प्राथमिक शाला निरामेटा द्वारा सेवा निकृत्त पश्चात पेंशन भुगतान के संबंध में, गंगूराम कश्यप प्रधान अध्यापक सेवा निकृत्त डुरकाडोंगरी द्वारा गुमशुदा कटौती जमा राशि दिलाने, समस्त वार्ड पंच एवं उप सरपंच ग्राम पंचायत करलखा द्वारा रोड नाली में प्रभावित भूमि के बदले अन्य भूमि प्रदाय करने, सरपंच एवं ग्रामवासी ग्राम पंचायत नेड़नार ग्राम ताड़नार द्वारा ग्राम ताड़नार में सड़क बनाने के संबंध में एवं ग्राम के पहाड़ कटिंग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नारायणपुर। राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी गई है।
जिले के खोड़गांव निवासी मृतक सुखदाय सलाम की नदी के पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस पुत्री जयंती सलाम और सुकन्ती सलाम के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नारायणपुर को राशि बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराने निर्देशित किया गया हैं।
परामर्शदात्री बैंकर्स कमेटी की बैठक 21 को
नारायणपुर । जिला स्तरीय परामर्शदात्री बैंकर्स कमेटी की समीक्षा बैठक 21 मार्च को दिन शुकवार अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित बैंक और शासकीय विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित हों।
बैठक में जिले के बैंक जमा-ऋण अनुपात की समीक्षा की जाएगी, जो वर्तमान में 49.19 प्रतिशत है, जो बैंकिंग सेक्टर के बेंचमार्क 60 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति, विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति और वित्तीय समावेशन की स्थिति पर भी चर्चा होगी। बैठक में जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही, डिजिटल बैंकिंग, धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण के संबंध में जागरूकता अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर सेवा क्षेत्र के अनुसार बैंक शाखाओं के उद्घाटन और बैंक क्रेडिट लिंकेज के मामलों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, समूह बीमा योजनाओं की प्रगति और दोहरी प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर भी विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , 943 महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता
नारायणपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान होने वाली संभावित आय हानि की भरपाई करने के साथ-साथ महिलाओं और उनके शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
जिले के ग्राम गोहड़ा, रेमावंड पंचायत की राजबती वड्डे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त की। इस राशि से उन्होंने अपने और अपने शिशु के स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा किया। राजबती वड्डे ने बताया कि यह राशि उनके लिए बेहद सहायक साबित हुई, क्योंकि इससे उन्हें गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा खर्चों को वहन करने में आसानी हुई।
2017 में शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले में अब तक 3,491 महिलाओं को लाभ मिल चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 943 महिलाओं को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार ने इन महिलाओं के बैंक खातों में कुल 34 लाख 24 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की है। यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ उनके आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक है। इससे न केवल महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सहायता मिलती है, बल्कि उनके शिशु के पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में भी मदद मिलती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और मातृत्व के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। नारायणपुर जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन से हजारों महिलाओं को राहत मिली है और वे अपने स्वास्थ्य व शिशु की देखभाल को लेकर अधिक जागरूक हुई हैं।
जनदर्शन में पहुंचे आमजन, कलेक्टर को अपनी समस्याओं से कराया अवगत
नारायणपुर । कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में जोगेन्द्र सिंह खालसा मोहर्स द्वारा तहसील कार्यालय नारायणपुर से भुगतान दिलवाने, मुकेश शिल्पी ट्रेडर्स द्वारा भुगतान न किये जाने के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा (धौड़ाई) में विकास कार्य स्वीकृत करने, शिशुपाल ठाकुर प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला मड़ागड़ा द्वारा नारायणपुर के आस-पास के शाला में संलग्न करने, बिरेन्द्र ठाकुर आमार्डुला, जिला बालोद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, फूलराम शाला प्रबंधक एवं विकास समिति ग्राम कुडोली ग्राम पंचायत धनोरा द्वारा शाला भवन के निर्माण के संबंध में एवं आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, किशोर पोयाम ग्राम आदेर द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु, कैलाश ठाकुर कैलाश ट्रर एंड ट्रेवल्स द्वारा ड्राइवर के अनुचित व्यवहार व उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के संबंध में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने, सरपंच एवं समसत ग्राम पंचायत बोरण्ड ग्राम रेंगाबेड़ा द्वारा हैण्ड पंप खनन् मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम परलभाट नवीन सड़क निर्माण के संबंध में, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में सीईओ ने दिलाई शपथ
नारायणपुर । जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा शपथ दिलाई गई। उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि टीम भावना के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें ताकि जिले को विकसित जिला बनाया जा सके।
सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी और अन्य जिला पंचायत सदस्यों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बिंजली से जिला पंचायत सदस्य कमलेश्वरी बिसेल नाग, बोरण्ड से हीना नाग, एड़का से संतनाथ उसेण्डी, रेमावण्ड से सुखयारीन सलाम, गढ़बेंगाल से प्रमिका सुकमन कचलाम, महिमागवाड़ी से लता कोर्राम, छोटेडोंगर से राकेश उसेण्डी, कुंदला से शांति नेताम, नेड़नार से प्रताप सिंह मण्डावी और ओरछा से गुड्डू उसेण्डी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, लेखाधिकारी आशीष एक्का, एपीओ पवन सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।