छत्तीसगढ़ / बीजापुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया गया
विडियो कांफ्रेंसिंग के लाईव प्रसारण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित
17 मार्च 2024 को होगी उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा
बीजापुर - उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्याकंन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन के संबंध में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर (छ0ग0) के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बीजापुर श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में विकासखण्डों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 17 मार्च 2024 को आयोजित महापरीक्षा अभियान में 7000 शिक्षार्थी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अभियान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार नजदीकी परीक्षा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजेे तक शामिल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो -कलेक्टर
जिले के शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस
कलेक्टर श्री पाण्डेय ने अभिभावकों को शाल और श्रीफल से किया सम्मानित
प्राकृतिक आपदा से पीड़ित दो वारिसों को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 14 फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा से पीड़ित दो परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु के प्रकरण में मृतिका श्रीमती सरमिला फरसा के निकटतम वारिस उनके पति श्री लोकेश फरसा को 4 लाख रुपए एवं इसी तरह नाले के पानी में डूबने से मृत्यु के प्रकरण में मृतक श्री रमेश कुमार कुड़मूल के निकटतम वारिस उनके पिता श्री नरसू कुड़मूल को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।
माओवाद के आतंक और दहशत को नजरंदाज कर जिले के खिलाड़ियों ने रचा स्वर्णिम इतिहास
बीजापुर 14 फरवरी 2024/ज्ञात हो की 1 से 5 फरवरी छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आयोजित अंडर 14 वर्ग सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ जिसमें प्रदेश की टीम में बीजापुर जिले से बालिका वर्ग में दो खिलाड़ी अनुराधा एवं त्रिवेणी और बालक वर्ग में संजय टीम में शामिल थे वही अनुराधा प्रदेश की टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रही जिसमें टीम में उसकी पिचिंग के बदौलत प्रदेश की टीम को गोल्ड मेडल जीतने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। वही इस सत्र स्कूल नेशनल गेम्स में सॉफ्टबॉल में 9 मेडल प्राप्त हुआ है जिसमे अंडर 17 गर्ल्स में सिल्वर वही बॉयज में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। अगले 20 फरवरी को जूनियर नेशनल गेम्स में बीजापुर से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो की पटना में आयोजित होगी । आज सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार से मिले। सीईओ ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल कोच श्री सोपान कर्णेवार एवं सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद थे
संकुल संगठन के समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
एसएचजी को बड़ी छलांग की जरूरत - श्री नंदनवार
भैरमगढ़ के विधायक प्रतिनिधि अभिषेक ठाकुर के साथ लव कुमार रायडू के द्वारा मार-पीट करना चिंता जनक- लालू राठौर
ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर
*बाढ़ कंट्रोल पर संपर्क करते ही पहुंचे नगर सेना की टीम गर्भवती महिला सहित अन्य ग्रामीणों को उफनते नदी नालों से कराया पार*
भाजपा सरकार प्रदेश में फ़साओं और जेल में डालो की षड्यंत्र वाली नीति अपनाई है- विक्रम मंडावी
बीजापुर,शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने जिला मुख्यालय बीजापुर में प्रेस वार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत तोयनार के सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ता विजय पाल शाह मंडावी और उसी ग्राम पंचायत के एमैया जंगम को जबरन दबाव डालकर नक्सली मामले में गिरफ्तार किया गया और दोनों को जेल भेज दिया गया है जो कि निंदनीय है।
वन विभाग की कार्रवाई, लाखों के सागौन लकड़ी जब्त
बीजापुर। जिले में अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने घरों में छापा मारकर कार्रवाई करते हुए सागौन लट्ठे और सागौन चिरान जब्त किए है। वन विभाग को सूचना मिली थी की कुछ घरों में अवैध रूप से सागौन लकड़ी से फर्नीचर बनाए जा रहे है।
दरअसल वन विभाग की टीम को शिकायत मिली थी की आवापल्ली के घरों में अवैध फर्नीचर निर्माण किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर वन विभाग सर्च वारंट जारी कर आवापल्ली निवासी कटला वेक्टेश के यहां छापा मारा। जहां अवैध फर्नीचर निर्माण होता हुआ पाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी भगत ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार नग सागौन लट्ठा जो 0. 252 घनमीटर व 190 नग चिरान घनमीटर 0.657 अवैध चिरान जब्त किया गया है। वहीं रमेश तानराज के यहां से 35 नग सागौन चिरान घन मीटर 0.203, और रामबाबू शर्मा के यहां 60 नग सागौन घनमीटर 0.655 जब्त किया गया।
अवैध सागौन से हो रहा था फर्नीचर निर्माण
वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम भगत ने बताया कि, अवैध तरीके से सागौन की लकड़ी से फर्नीचर का निर्माण किया जा रहा था। पकड़े गये अवैध सागौन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि वन मंडलाधिकारी बीजापुर और उप वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र आवापल्ली और वन परिक्षेत्र पामेड द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई हैं। जिसमें अवैध रुप से संग्रहित मात्रा की जब्ती की कार्रवाई करते हुए वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) (ग) और छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजी बद्ध कर जांच की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बीजादुतीर स्वयंसेवकों ने मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों, पुरुष वर्ग की सहभागिता रही। जिला समन्वयक अशोक पांडेय, ब्लॉक समन्वयक भारत कारम, हर्षिता पंडा, योहान लाटकर एवं बी एम ओ संदीप कश्यप सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुप्रिया साहा,विकास सर्वा ,गौरी राव ,सी एच ओ मयूरी देवांगन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं महिला बाल विकास से सुपरवाइजर द्रोपति साहू, कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
राज्य खेल अलंकरण में जिले के सॉफ्टबॉल के 11 खिलाड़ी होंगे अलंकृत
बीजापुर : बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड, उसपरी की ओर निकले थे बोड़गा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़
दिनांक 13/03/2024
जिला बीजापुर
▪️दिनांक 12/03/2024 के लगभग 15.00 बजे बोड़गा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ l
विधायक विक्रम मंडावी ने वीर आदिवासी योद्धा बाबूराव सडमेक की 12 फिट ऊँची प्रतिमा का किया आवरण।
लिंगापुर में बापूराव सडमेक की प्रतिमा आवरण कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में जिले के लोग हुए इकट्ठा
बीजापुर : मंगलवार को भोपालपटनम के ग्राम लिंगापुर में वीर आदिवासी योद्धा बापूराव सड़मेक की जयंती के अवसर पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने वीर आदिवासी योद्धा बापूराव सड़मेक के 12 फिट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया है। प्रतिमा का निर्माण विधायक निधि से की गई है जिसकी लागत 10 लाख रुपये है। प्रतिमा का निर्माण गाँव के मुख्य चौक पर किया गया है।
बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को सरेआम फांसी पर लटकाया, मुखबिरी के शक में जनअदालत में दी सजा
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को जनअदालत में फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि एक छात्र को रिहा कर दिया। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को मार डाला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है।
इस घटना के संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना कब हुई है और मारे ग्रामीणों का नाम सहित अन्य जानकारी को पता लगाने में पुलिस कोशिशें जारी है। अंदरुनी इलाके में घटना होने के कारण कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है।
नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या की
जानकारी के अनुसार बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। खबरों के अनुसार, नक्सलियों ने इन दोनों ग्रामीणों को 'जनअदालत' में फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पुलिस मुखबिरी के शक में की गई बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने शुक्रवार की रात बीजापुर जिले के एक दूरदराज गांव में दोनों ग्रामीणों को पकड़ा। आरोप है कि नक्सलियों ने उन्हें पुलिस को सूचना देने के शक में जनअदालत का आयोजन किया। इसके बाद, इन दोनों ग्रामीणों को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने नक्सलियों की इस क्रूरता के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।
34वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रक्षित केंद्र में स्कूली बच्चों का जुंबा डांस, रंगोली, चित्रकला, गीत, निबंध, भाषण, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
34वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रक्षित केंद्र में स्कूली बच्चों का जुंबा डांस, रंगोली, चित्रकला, गीत, निबंध, भाषण, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन