मनोरंजन

Krrish 4 में पक्की हुई इन दो एक्ट्रेस की एंट्री, Hrithik Roshan की सुपरहीरो फिल्म का पहली बार बनेंगी हिस्सा?

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे सफल सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी कृष है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर इस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल ही में ये कृष 4 (Krrish 4) के निर्देशक की आधिकारिक जानकारी सामने आई थी। इसके बाद कृष 4 लगातार सुर्खियां बटोर रही है। 

अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने इस अपकमिंग फिल्म के लिए दो एक्ट्रेसेज की तलाश भी पूरी कर ली है। जिसके आधार पर ऋतिक की सुपरहीरो फिल्म कृष 4 (Krrish 4 Actress) में बॉलीवुड की ये दो मशहूर अभिनेत्रियां दिखाई दें सकती हैं। आइए जानते हैं कि वो दोनों एक्ट्रेस कौन हैं।

कृष 4 में हो सकती हैं इन एक्ट्रेसेज की एंट्री

हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में कृष का नाम आता है। यही कारण है इस सुपरहीरो मूवीज सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिलता है। फिलहाल ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं और निर्देशक के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई है। अब खबर आ रही है कि कृष 4 में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है।

टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन की इस अपकमिंग फिल्म में बतौर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आ सकती हैं। कृष 4 को लेकर इन दोनों का नाम तेजी से चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

बता दें कि प्रीति जिंटा पहले भी कृष फ्रेंचाइजी में निशा का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं, जबकि नोरा पहली बार इसका हिस्सा बनेंगी। इससे पहले डायरेक्टर राकेश रोशन ने ये एलान किया था कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी सुपरहीरो फिल्म कृष 4 में अहम भूमिका अदा करती दिखेंगी। 

डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे ऋतिक 

लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि कृष 4 को राकेश रोशन डायरेक्ट नहीं करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ दिन पहले मेकर्स की तरफ से की गई है, जिसके आधार पर ऋतिक खुद अपनी इस आने वाली फिल्म का निर्देशन करेंगे। ये पहला मौका होगा जब वह किसी मूवी को डायरेक्ट करेंगे।

इसके अलावा यशराज फिल्म्स के बैनर तले कृष 4 का निर्माण होगा, जिसमें ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी बतौर प्रोड्यूसर अपनी हिस्सेदारी देंगे। मालूम हो कि 2026 में कृष 4 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। 

Leave Your Comment

Click to reload image