कलाकारों ने बताए चॉकलेट से जुड़े अपने सबसे अनोखे किस्से!
2025-07-03 16:21:18
कलाकारों ने बताए चॉकलेट से जुड़े अपने सबसे अनोखे किस्से!
मुंबई, जुलाई 2025: चॉकलेट का नाम आते ही अक्सर हमें उसकी मिठास और सुकून देने वाला स्वाद याद आता है। लेकिन कभी-कभी इसका स्वाद इतना अलग होता है कि वह पल बेहद खास और यादगार बन जाता है। एण्डटीवी की दो लोकप्रिय अभिनेत्रियों -सोनल पंवार (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की मलाइका) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता) ने शेयर किए ऐसे ही कुछ अनोखे चॉकलेट वाले किस्से।
सोनल पंवार, उर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की मलाइका ने बताया, “मैं एक बार गोवा घूमने गई थी। वहां मुझे चिली वाली डार्क चॉकलेट मिली। पहले तो समझ नहीं आया कि खाऊं या नहीं, लेकिन जैसे ही खाया, ज़ुबान पर तीखा स्वाद और चॉकलेट की कड़वाहट एक साथ आ गई। एक पल को मैं हैरान रह गई, लेकिन फिर इतना अच्छा लगा कि कई बार्स खरीद लिए। सब दोस्तों को खिलाया, बस उनकी शक्लें देखने के लिए! मुझे हमेशा से मीठा बहुत पसंद है, लेकिन इस एक अनुभव ने मेरा टेस्ट ही बदल दिया। अब मुझे ऐसे फ्लेवर पसंद हैं जो कुछ हटकर हों-जैसे सी सॉल्ट कैरामल, लैवेंडर वाली ट्रफल्स या फिर पान फ्लेवर की चॉकलेट। आजकल चॉकलेट बनाने वाले कितने क्रिएटिव हो गए हैं, ये देखना मजेदार है!‘‘
‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव बताती हैं, “थाईलैंड की ट्रिप के दौरान मैंने एक ब्लू चीज़ ट्रफल देखी। पहले तो लगा मज़ाक है - भला चॉकलेट में चीज़ कौन मिलाता है? लेकिन फिर जिज्ञासा इतनी बढ़ गई कि खा ही लिया। और यकीन मानिए, ब्लू चीज़ का खट्टा स्वाद जब उस स्मूद चॉकलेट से मिला, तो एकदम रिच और अलग-सा एहसास हुआ, जैसे कोई खास शेफ ने डेज़र्ट नहीं, कोई एक्सपेरिमेंट परोसा गया हो! उस एक बाइट ने चॉकलेट को देखने का मेरा नजरिया ही बदल दिया। हां, आज भी मुझे मिल्क चॉकलेट, नट्स वाली प्लेन चॉकलेट और सिल्की गनाश बहुत पसंद हैं। लेकिन अब मेरा मन उन फ्लेवर्स की तरफ भी खिंचता है जो ज़रा हटके हों- जैसे बेकन, वसाबी या यहां तक कि ताज़ा तुलसी के साथ बनी चॉकलेट! ये देखना वाकई दिलचस्प है कि चॉकलेट कितनी अलग-अलग तरह से बनाई जा सकती है, बस ज़रा एक्सप्लोर करने की हिम्मत चाहिए।‘‘
देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!