मनोरंजन

Avatar 3 देखकर भूल जाएंगे फिल्म के पिछले पार्ट! James Cameron ने बता दी अंदर की बात

नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की अवतार साल 2009 में आई थी, जिसने इसे फ्रेंचाइजी का रूप देने का काम किया। साल 2022 में फिल्म का सीक्वल आया और लोगों ने एक बार फिर इसे भरपूर प्यार दिया। इन दोनों ही फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दायरे को बढ़ाने का काम किया। इसके बाद अब साल 2025 में अवतार 3 रिलीज होगी। अब इसकी कहानी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

जेम्स कैमरून (James Cameron) की फ्रेंचाइजी को फॉलो करने वाले जानते हैं कि अवतार को लेकर उनकी केवल 3 सीक्वल बनाने की योजना थी। लेकिन कहानी पर लगातार काम करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि एक ही फिल्म में इसे समेट पाना संभव नहीं है। अवतार 4 और 5 की योजना भी बन गई है। फिलहाल तो अवतार: द वे ऑफ वाटर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

फिल्म में क्या होगा नया?

अवतार 3 को लेकर खासा बज बना हुआ है। फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि इसकी कहानी में क्या कुछ अलग देखने को मिलेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कैमरून ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अवतार के अपकमिंग सीक्वल की स्टोरी पर खुलकर बात की है।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

हमारे पास अवतार के लिए इतनी मजेदार कहानियां थीं कि हम चाहकर भी उसे पार्ट 2 में समेट नहीं सकते थे। फिल्म तेजी से आगे जरूर बढ़ रही थी, लेकिन हम इसके किरदारों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में मैंने टीम को बोला कि फिल्म को दो भागो में बाट देना चाहिए। इस वजह के चलते 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बनाई गई है।

किरदारोंं में होगी पहले से ज्यादा गहराई

कैमरून ने इस बात का खुलासा भी किया है कि अवतार 3 पिछली फिल्म से थोड़ी ज्यादा लंबी होगी। फिल्म के किरदारों के बारे में उन्होंने बताया कि इस मूवी के कैरेक्टर उनके पर्सनल जीवन से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, अवतार 3 के किरदार में हमारी बचपन की यादें, माता-पिता की भूमिकाएं और हमारी गलतियां शामिल हैं।

फिल्म के अहम किरदार जेक सुली के बारे में डायरेक्टर ने कहा, जेक असल में एक सख्त पिता है, जिसे आप मेरी छवि के तौर पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा, फिल्म के राइटर रिक जाफा ने भी निजी जिंदगी के कुछ अनुभवों को फिल्म में शामिल किया है। खासकर जेक के बेटे लो आक में उन्होंने अपने बचन की झलक को दिखाने की कोशिश की है।

Leave Your Comment

Click to reload image