छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कार्ययोजना तैयार कर लगाए स्वास्थ्य शिविर : कलेक्टर प्रजापति
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय–सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कार्ययोजना तैयार कर टीबी, कुष्ठ रोग एवं सिकलसेल जैसे बीमारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड जैसे विभिन्न आवेदनों की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों के अपात्र आवेदनों के कारणों को उल्लेखित करने एवं पात्र आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति ने ई–ऑफिस क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की। उन्होंने विभागों द्वारा ई–ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले विभागों को शोकॉस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ को जिले के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा नियमित मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति ने धान खरीदी केंद्र व संग्रहण केंद्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नें संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी करने वाले समितियों के सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को रजत जयंती वर्ष के संबंध में विभागीय कार्ययोजना एवं तैयारियों की जानकारी भी ली।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
जल संरक्षण की अनोखी पहल, जिले में 'बोरी बंधन' कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम के तहत अब तक 30 से अधिक नालों में किया गया बोरी बंधन कार्य
- जल संरक्षण के लिए सकारात्मक कदम, जिला प्रशासन ने की जन सहभागिता की अपील
मोहला
जिला पंचायत के नेतृत्व में पंचायत एवं विकास विभाग द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में जिले में अनोखी पहल करते हुए मोर गांव-मोर पानी अभियान के अंतर्गत गत दिवस जिले में बोरी बंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिले में बोरी बंधन कार्यक्रम के तहत अब तक 30 से अधिक नालों में बोरी बंधन कार्य किया जा चुका है, जिनमें मुख्य रूप से द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की धाराएँ शामिल हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएँ एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल होकर श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। बोरी बंधन तकनीक से वर्षा जल का प्रभावी संरक्षण, भू-क्षरण की रोकथाम, भू-जल स्तर में वृद्धि तथा सिंचाई क्षमता का विस्तार संभव होगा।
जिला प्रशासन ने जल संरक्षण में जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मोर गांव-मोर पानी अभियान के तहत चलाए जा रहे बोरी बंधन कार्यक्रम में जल संरक्षण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। जनसहभागिता से लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़ती है। वही जब समाज स्वयं योगदान देता है तो जल संरक्षण कार्यों का दीर्घकालिक स्वामित्व और संरक्षण सुनिश्चित होता है।
साथ ही सामुदायिक श्रमदान से कम लागत में सकारात्मक परिणाम संभव होते है। जल संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी है। स्थानीय लोग अपनी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप स्थायी समाधान कर सकते हैं। बोरी बंधन जैसे प्रयास सामुदायिक एकजुटता का उदाहरण हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध कराने में मददगार सिद्ध होगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में जुडऩे एवं जल संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इस जन-अभियान को सितंबर माह के अंत तक निरंतर जारी रखने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से यह पहल जिले में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सामूहिक कदम साबित होगा।
जल संरक्षण की अनोखी पहल, जिले में 'बोरी बंधन' कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम के तहत अब तक 30 से अधिक नालों में किया गया बोरी बंधन कार्य
मोहला । जिला पंचायत के नेतृत्व में पंचायत एवं विकास विभाग द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में जिले में अनोखी पहल करते हुए मोर गांव-मोर पानी अभियान के अंतर्गत गत दिवस जिले में बोरी बंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिले में बोरी बंधन कार्यक्रम के तहत अब तक 30 से अधिक नालों में बोरी बंधन कार्य किया जा चुका है, जिनमें मुख्य रूप से द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की धाराएँ शामिल हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएँ एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल होकर श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। बोरी बंधन तकनीक से वर्षा जल का प्रभावी संरक्षण, भू-क्षरण की रोकथाम, भू-जल स्तर में वृद्धि तथा सिंचाई क्षमता का विस्तार संभव होगा।
जिला प्रशासन ने जल संरक्षण में जनभागीदारी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मोर गांव-मोर पानी अभियान के तहत चलाए जा रहे बोरी बंधन कार्यक्रम में जल संरक्षण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। जनसहभागिता से लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़ती है। वही जब समाज स्वयं योगदान देता है तो जल संरक्षण कार्यों का दीर्घकालिक स्वामित्व और संरक्षण सुनिश्चित होता है। साथ ही सामुदायिक श्रमदान से कम लागत में सकारात्मक परिणाम संभव होते है। जल संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी है। स्थानीय लोग अपनी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप स्थायी समाधान कर सकते हैं। बोरी बंधन जैसे प्रयास सामुदायिक एकजुटता का उदाहरण हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल उपलब्ध कराने में मददगार सिद्ध होगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में जुडऩे एवं जल संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इस जन-अभियान को सितंबर माह के अंत तक निरंतर जारी रखने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से यह पहल जिले में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सामूहिक कदम साबित होगा।
आदि कर्मयोगी अभियान के लिए विभागीय अधिकारी बनाए कार्ययोजना : कलेक्टर प्रजापति
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की अभियान अंतर्गत प्रत्येक अधिकारी अपनी–अपनी विभागीय योजनाओं के प्रमुख कमियों का चिन्हांकन करें, ताकि उसका समाधान के साथ बेहतर क्रियान्वयन से जिले के जनजातीय आबादी को शत- प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी के तहत आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान जिले के 245 ग्रामों में प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत सामाजिक विकास, जनजागरूकता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही इन सभी गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापना किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह अभियान जनभागीदारी पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक ग्राम में जनजाति आबादी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गतिविधि की दिनवार, साप्ताहिक एवं मासिक कार्ययोजना बनाई जाए। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार करने को कहा, ताकि अभियान के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जा सके और योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।
कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि अभियान की सफलता में वॉलिंटियर्स की अहम भूमिका होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव से 20 से 25 स्थानीय, सक्रिय एवं अनुभवी लोगों का चयन आदि सहयोगी/आदि साथी के रूप सुनिश्चित किया जाए। जिनके माध्यम से ग्रामीण अंचलों में जागरूकता लाने, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विभाग अपने विभागीय योजनाओं से लक्षित समूह को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर प्रजापति ने सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक/प्रशिक्षण आयोजित कर ट्राइबल विलेज विज़न डॉक्यूमेंट बनाना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान की गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध पालन करना होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मुठभेड़ में मारा गया 90 लाख का इनामी नक्सली
मोहला । नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार शाम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव कारेकट्टा पहाड़ में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और आरकेबी डिवीजन कमेटी का संस्थापक विजय रेड्डी मारा गया। रेड्डी पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख, तेलंगाना में 20 लाख और महाराष्ट्र में 25 लाख। कुल 90 लाख रुपए का इनाम घोषित था। विजय रेड्डी की पत्नी रूपी उर्फ माधवी रेड्डी, माड क्षेत्र के मेडकी एलोएस कमांडर का फोटो विजय रेड्डी की जेब से मिला है।
8 को जिला स्तरीय व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर
मोहला । शासकीय लालचक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में 08 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग वीके केडिया द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। कार्यक्रम अंतर्गत व्यावसायिक मार्गदर्शन, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, कौशल विकास एवं रोजगार संबंधित जानकारियों के साथ-साथ रोजगार पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थी समय पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन शिविर का लाभ ले सकते हैं।
तालाब में डूबे तीन बच्चे
मोहला। जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां खेलते खेलते तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृत तीनों बालक 6 से 7 साल की उम्र में है। तीनों बच्चों का शव अंबागढ़ चौकी मरचूरी में रखवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपहारी का है। जहां पूरा गांव सदमे में है। इस हृदय विदारक घटना को लेकर बताया गया कि, लगभग शाम 5 बजे के बीच गांव के तीनों बच्चे रविवार छुट्टी के दिन अपने घर से लगभग 4 बजे खेलने के लिए निकले हुए थे। गांव में घूमते हुए वे दूसरे मोहल्ला मे पहुंच गए। जहां गांव से बाहर स्थित तालाब में तीनों डुबे हुए हालात में निकाले गए जिनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
तालाब के तट में बच्चों के मिले कपड़े
हादसे में तीनों मृत बच्चों की पहचान नव्यांश पिता सुभाष उम्र 6 वर्ष, लक्ष्य पिता वेद प्रकाश उम्र 7 वर्ष, हिमांशु पिता प्रवीण साहू उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है। तालाब तट में मिला कपड़ा-परिजनों ने बच्चों की तलाश की। इस दौरान लबालब भरे तालाब के तट मे तीनों बच्चों का कपड़ा मिला। जिसके बाद तालाब के गहराइयों में तलाश के दौरान तीनों बच्चों को निकाला गया। जिन्हें आनन-फानन में अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने कहा कि, तालाब मे डूबे तीनों बच्चों को बचाने परिजन तथा अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ ने बहुत कोशिश की, परंतु तीनों तब तक दम तोड़ चुके थे। तीनों बच्चों के शव को मरचूरी में सुरक्षित रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जाति प्रमाण पत्र बनाने 8 अगस्त तक संकुलों में लगेंगे विशेष शिविर
स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, पालकों को मिलेगी राहत
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं एसडीएम मोहला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने विकासखंड के संकुलों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इससे बच्चों के दस्तावेज स्कूलों में बन पाएंगे साथ ही पालकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाने राजस्व तथा शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड मोहला में आगामी 8 अगस्त तक विभिन्न संकुल केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा। जिसमें बच्चों के जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिसके तहत 2 अगस्त को दनगढ़, कुम्हली, केंवटटोला, डूमरटोला, दुगाटोला शेरपार में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 4 अगस्त को कंदाड़ी, कूल्हारदोह, देवरसुर, पेंदाकोड़ो, मडिय़ानवाड़वी, मोहभट्टा, मोहला-1, मोहला-2। 5 अगस्त को उरवही, भोजटोला, मांडवीटोला, मडिंगपीडीग भुर्सा, 6 अगस्त को करमरी, छुरियाडोंगरी, मटेवा, वासडी, सोमाटोला, 7 अगस्त को कोरमाटोला, पाटनखास, रानाटोला, रेंगाकठेरा एवं 8 अगस्त को मार्री, मोतीपुर, रामगढ़ में विशेष शिविर आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में संबंधित पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे पटवारी प्रतिवेदन, वंशावली एवं वंश वृक्ष तैयार किए जाएंगे। प्रधान पाठकों की मदद से आवेदन तैयार कर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, ताकि पालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पालकों की सुविधा के लिए शिविर स्थानीय विद्यालयों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग ने सभी पालकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में का लाभ उठाएं एवं आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार कराएं।
संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
मोहला । जिला प्रशासन द्वारा संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन दशहरा मैदान मोहला में आयोजित किया गया। जिसमें 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य लखन कलामें, जनपद अध्यक्ष मानपुर श्रीमती पुष्पा मंडावी, जनपद अध्यक्ष अं.चौकी पुनऊ राम फुलकौरे, सरपंच मोहला गजेन्द्र सिंह पुरामें कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
इस दौरान जिला स्तरीय विभागों एवं स्व-सहायता समूह द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूली योजनाओं एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उन्नत कृषि, पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी, बैंकिंग व पोस्ट ऑफिस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभागो ने भी अपने विभाग के योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देते हुए स्टॉल लगाए गए थे। जिनका जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में सम्मानित हुए अधिकारी
संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें एस.के.धीवर, सालिक राम निषाद, चेतन दास सार्वा, सुंदर लाल मंडावी, मनोज चन्द्रवंशी, कु.गीतांजली यादव, श्रीमती गायत्री निषाद, विनोद साहू, ताजीराम सलामें, दीपांशु चंद्रवंशी, शैलेष कुमार साहू, श्रीमती लीना ठाकुर, हरि सिंह राजौरिया, सजल शिवहरे, श्रीमती सुकारो भाई निर्मलकर, श्रीमती कुसुमलता पोर्ते, नवीद उल्लाह खान, अतुल लार्डश्वर, श्रीमती कीर्तनी ठाकुर, श्रीमती अनीता कलामें, श्रीमती गीता यादव, एपी शर्मा, वीके सिंह, विजय सोनी, रमेश साहू, आशीष मेश्राम एवं रोहित कुमार पाल शामिल रहें।
आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मूलक गतिविधियों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें उन्होंने समूह की गतिविधियों को प्रदर्शित किया था। इसमें बिटिया स्व-सहायता समूह, मां बमलेश्वरी स्व-सहायता समूह, मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूह, भवानी स्व-सहायता समूह, मां शारदा स्व-सहायता समूह, एकता उत्पादक समूह जैसे विभिन्न स्व-सहायता समूह ने राखी, आचार, पापड़, कोदो चावल, कपड़े, शहद, अगरबत्ती जैसे उत्पादों का प्रदर्शन कर विक्रय किया। उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
बेहतर भविष्य के लिए जनरल नॉलेज रखें दुरूस्त, करें कड़ी मेहनत : कलेक्टर
कक्षा में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने की विद्यार्थियों से चर्चा, दिए कैरियर टिप्स
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज विकासखंड मोहला के स्कूल एवं छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्रामटोला पहुंची। वहां उन्होंने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कक्षा का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों और उनकी रूचियों की भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार कैरियर बनाया जा सकता, कैसे तैयारी करनी होगी जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी। विद्यार्थियों की रूचियों को सुनकर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा और बेहतर कैरियर बनाने के लिए आपको अपने आस-पास एवं देश दुनिया में घट रही घटनाओं की जानकारी के साथ ही अपने भविष्य के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कोर्रामटोला के शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्टर रूम, टॉयलेट, मेस एवं कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने मेस में साफ-सफाई रखनें एवं टॉयलेट को व्यवस्थित रखने के साथ ही मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने आदिवासी कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की स्वच्छता की सराहना की। उन्होंने हुए छात्राओं की स्वास्थ्य एवं हीमोग्लोबीन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने वॉटर मशीन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जनपद मोहला प्रांजल प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का किया निरीक्षण, किया पौधरोपण
मोहला । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आज आदिवासी बाहुल्य मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों का डिजिटल रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर समुदायों में रूपांतरण भारत की जमीनी प्रगति का सजीव प्रमाण है।”
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने स्मार्ट कक्षा एवं डिजिटल शिक्षण उपकरणों का अवलोकन करते हुए मंत्री ने कहा कि डीएमएफ और पीएम-श्री जैसी योजनाओं के माध्यम से यह विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आदर्श बन रहा है। मौके पर उन्होंने बच्चों से प्रश्नोत्तर भी किया जिसका सही जवाब पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का दौरा कर नागरिकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाते देखा और इसे डिजिटल साक्षरता, वित्तीय समावेशन मौके पर उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मंशानुरूप ग्रामीण भी डिजिटल साक्षरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डॉक्टर होने के नाते डॉ. चंद्र शेखर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओ के विस्तार की सराहना की। मौके पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौध रोपण भी किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर ने कहा कि सरकार के आकांक्षी जिलों कार्यक्रम के अंतर्गत हुई इस दौरा का उद्देश्य विकासात्मक सूचकांकों की समीक्षा करना, नागरिकों से संवाद करना और शासन की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करना था। उन्होंने डिजिटल साक्षरता, महिला नेतृत्व वाले विकास और केंद्र की योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में ठोस प्रगति की सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, डीएफओ श्री दिनेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
- जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी समीक्षा
मानपुर के तुमड़ीकसा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण संपर्क से सुरक्षा और आजीविका दोनों में सुधार हो रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राम अड़जाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी ईश्वरलाल/बिदेराम के घर जाकर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना सभी के लिए आवास आज साकार हो रही हैं।
- ग्रामीण विकास की रीढ़ बनी महिलाएं, लखपति दीदियों का बढ़ाया मनोबल
डॉ. चंद्रशेखर ने दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत स्व– सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया और उनके आत्मविश्वास, नवाचार और वित्तीय अनुशासन की प्रशंसा की। इस दौरान स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती नागेश्वरी सिन्हा द्वारा उन्हें राखी बांधना एक भावनात्मक और विश्वास से भरा क्षण बना दिया। उन्होंने पशु सखी और ‘लखपति दीदी’ श्रीमती महंतीन कावलिया के घर पहुंचकर उनके कार्यों को महिला-नेतृत्व वाले ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन का प्रेरक उदाहरण बताया एवं उनका मनोबल बढ़ाया।
- जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, कहा योजनाओं का मॉनिटरिंग कर समयबद्ध करें पूर्ण
जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में डॉ. चंद्र शेखर ने सामाजिक-आर्थिक व पर्यावरणीय चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर, पीएमएवाई-जी, मनरेगा, पीएमजीएसवाई जैसी विभिन्न योजनाओं के शत –प्रतिशत संतृप्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने योजनाओं की नियमित निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन कर पूर्ण करने के निर्देश दिया।
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : जिले में बनाए गए 10 केंद्र, 2 हजार 913 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षार्थियों को करना होगा व्यापम के निर्देशों का पालन, अन्यथा होंगे परीक्षा से वंचित
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर प्रजापति ने छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी निर्देशों के परीक्षार्थियों से पालन संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाए साथ ही आवश्यक प्रबंध समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा अवधि में पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश :
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि उनकी फ्रिस्किंग और सत्यापन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने की सलाह दी गई है। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति है और कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।
जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला, स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मोहला, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रेंगाकठेरा जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। जिनमें 2 हजार 913 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुरक्षा, फ्रिस्किंग और अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि परीक्षा शांति एवं निष्पक्षता से संपन्न हो सके।
पीएम आवास में किया पौध रोपण, हितग्राहियों को उपहार में दिए पौधे
मोहला । जिले में वर्षा जल संरक्षण के तहत 'मोर गांव मोर पानी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें आज कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति शामिल हुई एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से मुलाकात की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर उपस्थित रही। मोर गांव मोर पानी कार्यक्रम के तहत पीएम आवास हितग्राहियों द्वारा श्रम दान कर अपने आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु सोख्ता गड्ढ़ा बनाया जा रहा हैं। जिसका आज कलेक्टर श्रीमती प्रजापति एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर ने कटेंगाटोला के हितग्राही आसो बाई, झड़ीराम एवं गोटाटोला के परमेश्वर साहू, कलेश दास द्वारा बनाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का अवलोकन करते हुए सहयोग की। उन्होंने हितग्राहियों को जल संचयन की जरूरत से अवगत करते हुए कहा कि भविष्य के लिए भू-जल स्तर के सुधार हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बहुत जरूरी हैं। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों के पीएम आवास का अवलोकन भी किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ने हितग्राहियों के आवासों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण कर उपहार में पौधा भी प्रदान किया। अभियान अंतर्गत पूरे जिले के कुल 185 ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण किया जा रहा हैं।
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने पीएम आवास हितग्राहियों एवं आमजन को जल जन अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई। लोगों ने जल संरक्षण एवं जल के सार्थक उपयोग, जल व्यर्थ को रोकने एवं युक्तियुक्त उपयोग करने तथा लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कचरा कलेक्शन करने वाली जय मां दुर्गा समूह से भी मुलाकात कर उनके कार्यों की जानकारी लीं। मौके पर माडिंग पिंडिंग (भूर्सा) के मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने बनाए कैलेंडर: कलेक्टर
युक्तियुक्तकरण पश्चात ज्वाइनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों पर करें विभागीय कार्यवाही
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले के स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने डीईओ को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु मासिक कैलेंडर बनना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित समय में बच्चों का जरूरी दस्तावेज बन सकें। उन्होंने युक्तियुक्तकरण पश्चात स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जो शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं लिए है। उन पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एवं मरम्मत स्कूल भवनों एवं शौचालयों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अशासकीय विद्यालय में आरटीई के पेंडिंग एवं न्यायालीन प्रकरणों की भी जानकारी ली। साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए। उन्होंने एनपीएस एवं ओपीस के तहत राशि निकासी भुगतान, लंबित पेंशन प्रकरण की समीक्षा करते हुए अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलो का चिन्हांकन कर हॉस्टल बनाने हेतु प्रपोजल बनाने के निर्देश डीईओ को दिए, ताकि स्कूली बच्चों को आवासीय सुविधाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने डीईओ एवं बीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में स्कूली बच्चे ड्रॉप आउट न हो। उन्होंने मासिक कैलेंडर बनाकर गतिविधियां संचालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव, डीईओ श्री फत्तेराम कोसरिया समस्त बीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 10 परीक्षा केन्द्र, 2913 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मोहला । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) का आयोजन आगामी 27 जुलाई 2025, रविवार को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 2 हजार 913 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी (व्यापम) ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि उनकी फ्रिस्किंग शारीरिक जांच और पहचान पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखते हुए परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं हाथों से जांच की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व, यानी सुबह 9:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े एवं चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित है।
साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले और अंतिम आधे घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी केवल अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र क्रमांक के अनुसार ही संबंधित केंद्र में परीक्षा देने उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
महिला स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंकर्स कार्यशाला सम्पन्न
मोहला। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों की वित्तीय सशक्तिकरण और स्वरोजगार आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार मोहला में किया गया। कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन सुधाकर सतपथी एवं राज्य स्तरीय विशेषज्ञ दिलीप साहू द्वारा तकनीकी सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को स्व-सहायता समूहों कों क्रेडिट लिंकेज की प्रक्रिया, लक्ष्य, ब्याज अनुदान योजना, कम्युनिटी बेस्ड रिकवरी मैकेनिज्म, वित्तीय साक्षरता तथा समूह सदस्यों की क्षमता संवर्धन से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर, जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक सखी, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनेटर, पीआरपी, वित्तीय साक्षरता रिसोर्स पर्सन और बैंक मित्र सहित विभिन्न हितधारकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यशाला के दौरान स्व-सहायता समूहों की आजीविका गतिविधियों को स्थायित्व प्रदान करने के लिए बैंकिंग प्रक्रियाओं की स्पष्टता पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों और जमीनी चुनौतियों को साझा करते हुए विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला स्व-सहायता समूहों की भूमिका को सराहते हुए यह संकल्प लिया गया कि बैंकिंग संस्थान एवं मिशन टीमें मिलकर स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को सतत वित्तीय सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराते रहेंगे, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर और सशक्त रूप से अग्रसर हो सकें।
बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
मोहला। खरीफ वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में किसानों का बीमा कार्य किया जा रहा है।
किसानों को बीमा योजना से जोडऩे के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जुलाई माह में सहकारी समितियों के माध्यम से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा कृषकों को मौसम और बीते वर्षों की आपदा को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए बीमा कराने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ऋणी कृषकों को ऑप्ट-आउट फॉर्म न भरने की अपील की जा रही है, ताकि वे योजना का लाभ ले सकें।
जिले के उप संचालक कृषि श्री जेण्एलण्मांडवी ने समस्त कृषकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। इसके लिए वे अपने नजदीकी सहकारी समिति, लोक सेवा केंद्र, संबंधित बैंक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
- मुख्य अधिसूचित फसलें एवं बीमित राशि
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अधिसूचित फसलों में धान सिंचित, धान असिंचित, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मक्का शामिल हैं। इनके लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निम्नानुसार निर्धारित की गई है। जिसमें धान सिंचित- 60 हजार रू., धान असिंचित- 45 हजार रु., कोदो-22 हजार रु., कुटकी-22 हजार रू., मक्का-48 हजार रू., अरहर- 40 हजार रू., उड़द-30 हजार रू. एवं रागी-25 हजार रू.।
- 31 जुलाई अंतिम तिथि, 31 जुलाई तक चलेंगे जागरूकता शिविर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। कृषकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए 31 जुलाई तक जिले की सभी पंचायतों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
- संपर्क एवं शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी
योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फसल क्षति की जानकारी बजाज आलियांज के व्हाट्सएप नंबर 7030053232 पर 72 घंटे के भीतर दी जा सकती है।