राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारा शान और अभिमान है _मुरलीधर सिन्हा
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारा शान और अभिमान है _मुरलीधर सिन्हा
गरियाबंद :- घर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा अभियान राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल बिन्द्रानवागढ़ द्वारा ग्राम परसुली में कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आशीष शर्मा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा थे ।
मुख्य वक्ता मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारा मान है, सम्मान है, शान है और अभिमान भी है । भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व के चौथी अर्थ व्यवस्था वाले देश बना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को 29 राष्ट्र (देशों) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने वाले विश्व के सर्वप्रथम नेता हैं, विकासपुरुष में अग्रणी नाम है आज भारतीय सेनाओं का शौर्य विश्व में बढ़ा है, आपरेशन सिन्दूर की सबसे बड़ी कामयाबी है, श्री सिन्हा ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे पूर्वजों ने अनेक बलिदानी दिए हैं यह भारत का दुर्भाग्य रहा है कि अंग्रेजों से मुक्ति मिली लेकिन तुष्टिकरण के चलते देश का विभाजन हो गया, भारत के टुकड़े हो गए, मुस्लिम लीग के मांग पर पाकिस्तान बन गया 14 अगस्त 1947 का वह दिन काले अक्षर में लिखे इतिहास है ।
विभाजन की विभीषिका लाखों हिन्दुओं व सीखों के साथ पाकिस्तानी मुस्लिमों ने जो कहर बरपाया था जो वहां से जान बचाकर विस्थापित हुए परिवारों को विभाजन विभीषिका को सुनेंगे तो आपके आँसू निकल जायेंगे ऐसे जान गंवाए हैं भारत को स्वतंत्र कराने वालों को नमन है इसलिए यह तिरंगा यात्रा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालना है और हर घर तिरंगा पहराना है, 15 अगस्त शाम को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मान उतार देना । मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने भी हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया । विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आशीष शर्मा एवं अध्यक्षता कर रहे बिन्द्रानवागढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा ने भी तिरंगा यात्रा पर अपने विचार रखे, कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री त्रिलोक सिंह राठौर और आभार व्यक्त मंडल महामंत्री धनंजय नेताम ने किया । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य फिरतुराम कंवर, सरपंच परसुली श्रीमति लेश्वरी ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमति प्रगति देवांगन, भूषण साहू, गंगूराम साहू, परमेश्वर सेन, इतवारी राम देवांगन, राजेंद्र सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम ध्रुव, नरेन्द्र ध्रुव, बिसेलाल ध्रुव, प्रीतम प्रधान सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।