छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव
अभाविप ने ममता बैनर्जी का किया पुतला दहन कोलकाता घटना के विरोध में अभाविप डोंगरगढ़ से निकली आक्रोश रैली
अभाविप ने ममता बैनर्जी का किया पुतला दहन कोलकाता घटना के विरोध में अभाविप डोंगरगढ़ से निकली आक्रोश रैली
तिरंगा मंडल में सृष्टि के रचनाकार त्रिदेव त्रिशक्ति परिवार
राजनांदगाँव,संस्कारधानी की ऐतिहासिक विसर्जन झांकियों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली तथा अपने देशभक्ति छत्तीसगढ़ी संस्कृति, पौराणिक, धार्मिक विषयों पर उद्देश्य पूर्ण कथानक के साथ मनोरम झांकी प्रस्तूत करने वाली विसर्जन झांकी श्री तिरंगा गणेश मंडल जो कि पूर्ण रूप से स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की जाती है तथा जनसामान्य को झांकी के विषय कथानक के लिए उत्सुकता के साथ-साथ प्रतिवर्ष सर्वाधिक लोकप्रियता के शिखर पर रहती है।
तिरंगा मंडल के संरक्षक सागर चितलांग्या झांकी निर्देशक आशिर्वादक श्री गणेश प्रसाद शर्मा, गन्नू सर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष श्री तिरंगा मंडल द्वारा प्राचीन धार्मिक विषय पर विशाल, झांकी तीन जीपो के साइज की प्रस्तुत की जा रही है । झांकी सृष्टि की रचना करने वाले त्रिदेवों श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु, श्री महेश पर आधारित है । जिसमें श्री शिव श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु जी व माता पार्वती पाताल भैरवी माता,सरस्वती माता, माता लक्ष्मी, के साथ-साथ उनके परिवार श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, श्री नारद, श्री गरूड़, श्री नंदी श्री हनुमान जी भी विराजित रहेंगे । इस के अलावा ब्रम्हा विष्णु महेश के बाल स्वरूप भी रहेंगे । २० फीट का आकर्षण झांकी व विशाल प्लेटफार्म लाईटो से सुसज्जित रहेंगे ।सभी मूर्तियों में आकर्षक मूविंग रहेंगी । झांकी के निर्माण में, मूर्तिकार, राजा राजपूत, देवा रंगारी, मंच सज्जा विक्की पेंटर, अर्जुन यादव, जिया, शंकर, किसुन रजक, पवन मूविंग, श्याम दुर्ग, कैलाश साहू, लाईट आदित्य डेकोरेशन, कमलेश अवचट हमालपारा, के साथ ही समिति, के जितेश सिमनकर, ज्ञानी मेश्राम, दिनेश खापर्डे, रजत भोईर, राजेश बाघमारे, संपत गुप्ता, नीलम मेश्राम, राजेश भोइर,अखिलेश ठावरे, संघप्रिय वासनिक, राहुल गौतम, युगल किशोर शर्मा,किशन रजक आदि का सहयोग रहा है ।
कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है छत्तीसगढ़ की जनता : अमित शाह
राजनांदगांव में जमकर बरसे शाह, भुनेश्वर साहू की हत्या का भी जिक्र किया
राजनांदगांव । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान भुनेश्वर साहू की हत्या का भी जिक्र किया।
अमित शाह ने राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन में शामिल होने से पहले 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है। इसलिए उसने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।
शाह ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या करवा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भुनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का फैसला किया है। यही कारण है कि हमने उनके पिता ईश्वर साहू को (राज्य विधानसभा) चुनाव में मैदान में उतारा है।
15 साल में बीमारू राज्य को भाजपा सरकार ने विकसित बनाया
अमित शाह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे, लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा देने और किसानों को 14% ब्याज से मुक्त कराने का काम हमारी डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने किया। देश भर में PDS की सबसे अच्छी व्यवस्था यहां लागू की गई और रमन सिंह जी को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा गया। आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं, अपितु मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। आपका उत्साह देखकर मैं पीएम मोदी को शाम को बताऊंगा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को कमल खिलने वाला है। छत्तीसगढ़ हमारे 15 वर्ष के शासन में खाद्य और पोषण सुरक्षा देने वाला देश का सबसे पहला राज्य बना। 150 दिन तक रोजगार देने वाला, महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश देने वाला और माताओं-बहनों को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देने वाला पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ ही बना।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के दौरान 2,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 550 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का गौठान घोटाला, 600 करोड़ रुपये से अधिक का PDS घोटाला और महादेव एप का 5,000 करोड़ का घोटाला, जैसे घोटाले यहां हुए।
भूपेश बघेल सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा
अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्य की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। इनकी वोटबैंक की राजनीति के कारण ही भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। अगर आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर कौमी दंगों का केंद्र न बने, तो एक बार यहां भाजपा सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों से एक एक पाई वसूलेंगे और उन्हें सजा देने का काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ को नौ साल में दिए तीन लाख एक हजार करोड़ रुपये
शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उन्होंने छत्तीसगढ़ को इन दस वर्षों में विकास हेतु मात्र 77 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं, मोदी जी ने मात्र नौ वर्ष में तीन लाख एक हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को दिए।
अमित शाह पहुंचे राजनांदगांव, कुछ ही देर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला शंखनाद आज राजनांदगांव में नामांकन सभा व रैली के साथ होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के चारों प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल मैदान में सभा होगी। वहां से रोड शो करता हुआ शाह का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगा।
संयुक्त नामांकन रैली
आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की यह पहली चुनावी सभा-रैली है। इस कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जुटाकर पार्टी प्रभावी प्रदर्शन करने की तैयारी में है। गृह मंत्री की सभा को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज भाजपा की संयुक्त नामांकन रैली होने जा रही है। इसके पहले स्टेट स्कूल मैदान में गृह मंत्री शाह की जनसभा होगी।
क्षेत्रवार कक्षों में प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन
दोपहर एक बजे रैली निकाली जाएगी। रोड शो की तर्ज पर यह शहर भ्रमण करेगी। शाह के साथ राजनांदगांव प्रत्याशी डा. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर डोंगरगांव से भरत वर्मा व खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू भी होंगी। दोपहर तीन बजे के पहले रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। वहां क्षेत्रवार बनाए गए कक्षों में जाकर प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। डा. रमन के साथ केंद्रीय मंत्री शाह कक्ष तक जाएंगे।
प्रदेशभर के दिग्गज नेता जुटे
पहली चुनावी सभा और रैली को भाजपा प्रभावी बनाने की तैयारी में है। चारों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सभा-रैली में प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे, सांसद संतोष पांडेय, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं। रोड शो के लिए प्रमुख मार्गों को झंडों और बनार-पोस्टरों से सजाया गया है।
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण साहू चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा रवाना
डोंगरगढ़ :- भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजनादगांव की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू हरियाणा प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिये रवाना हो गई है श्रीमती किरण साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अबकी बार 400 पार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पार्टी के आदेश से वे हरियाणा रवाना हुई वह और पार्टी दवरा चिन्हित क्षेत्रों में भाजपा प्रत्यशियों के लिए वोट मांगेगी और मोदी जी के मिशन को पूरा करने हर संभव प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भाजपा का चुनाव प्रचार प्रसार किया गया उसी प्रकार से हरियाणा में भी प्रचार करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के मिशन 400 को पूरा करने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के द्वरा लगतार भरी दोपहरी में चुनाव प्रचार किया जा रहा निश्चित ही मिशन पूरा होगा भाजपा सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक योजना निकाली है जो धरातल पर दिखाई देता है देश की महिलाएं व युवा मतदतताओ ने मन बना लिया है इस बार भी मोदी जी की गारंटी वाली सरकार को लाएंगे इसी श्रीमती किरण साहू कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसकी वो पूरी ईमानदारी से काम करेगी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बधियाटोला में 78 व स्वतंत्रता दिवस के अवसर में विधायिका हर्षिता स्वामी बघेल ने ढाई लाख की दी स्वीकृति
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बधियाटोला में 78 व स्वतंत्रता दिवस के अवसर में विधायिका हर्षिता स्वामी बघेल ने ढाई लाख की दी स्वीकृति
स्लग- SDM को कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन
स्लग- SDM को कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने उद्बोधन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण के बाद समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया।
परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों एवं टीम को पुरस्कार वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का ने किया। निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया।
परेड में 13 प्लाटून ने भाग लिया। परेड में 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस बल पुरूष राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, नगर सेना, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी कमला कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी बालक स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालक म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी बालिका स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालिका म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पीटी की प्रस्तुति दी गई। समारोह में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र गजेन्द्र सिंह, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल किशोर श्रीवास्तव, गजेन्द्र हरिहारणो, लेखाप्रसाद उर्वशा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत पर आधारित समूह नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव द्वारा आरंभ है प्रचंड है... देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य समूह को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा बढ़ता भारत बदलता भारत... देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्र्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव के विद्यार्थियों द्वारा इतिहास का मैं आईना हूं... देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों को इस प्रस्तुति के लिए तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आम्र्स प्लाटून के साथ-साथ एनसीसी और स्काउट-गाईड की टुकडिय़ों ने हिस्सा लिया। आम्र्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी की टोली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव का दल रहा।
अनाम्र्स प्लाटून वर्ग में एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय (महिला) को प्रथम एवं एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में एनसीसी सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम एवं एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालिका वर्ग में एनसीसी स्टेट स्कूल बालिका को प्रथम एवं स्काउट-गाईड महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अधिकार के साथ कर्तव्य भी निभाना होगा : कलेक्टर
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर आज कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी ने हर घर तिरंगा कैनवास बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया। कलेक्टर ने इस दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।
कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है। भारतीय संविधान में सभी के लिए विकास के रास्ते खुले है। संविधान में अधिकार के साथ ही कर्तव्य भी है । हम सभी को अपना फर्ज निभाना है। हम एक दुसरे की स्वतंत्रता का ध्यान रखेंगे तभी स्वतंत्रता के असली स्वरूप को पहचान सकेंगे।
समय आ गया है कि हम वर्तमान को बेहतर करने के साथ ही भविष्य के लिए अच्छा करने की सोंचे। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। हमें भी अपने दायित्वों को निभाना होगा। हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण में बढ़ते तापमान, भू-जल स्तर में आ रही लगातार कमी, साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सकारात्मक कार्य करें।
इसके लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। हमें खुशियों के लिए प्रकृति से जुड़ाव रखना होगा। अपने परिजन एवं मित्रों के लिए तभी हम बेहतर कर पाएंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण
लोकसभा निर्वाचन 2024
- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
- मशीनों की कमीशनिंग 18 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से
राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्म्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम कवर्धा श्री अनुपम आशीष टोप्पो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, डीआईओ श्री संतोष सिंह, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, सहायक प्रोग्रामर श्री भूपेन्द्र सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि में भारतीय जनता पार्टी से श्री अरूण शुक्ला व श्री रघुवीर वाधवा, बहुजन समाज पार्टी से श्री शिव शंकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71- पंडरिया के लिए 393 बैलेट यूनिट, 393 कंट्रोल यूनिट एवं 393 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा के लिए 411 बैलेट यूनिट, 411 कंट्रोल यूनिट एवं 411 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के लिए 283 बैलेट यूनिट, 283 कंट्रोल यूनिट एवं 283 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए 270 बैलेट यूनिट, 270 कंट्रोल यूनिट एवं 270 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 223 बैलेट यूनिट, 223 कंट्रोल यूनिट एवं 223 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 252 बैलेट यूनिट, 252 कंट्रोल यूनिट एवं 252 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए 261 बैलेट यूनिट, 261 कंट्रोल यूनिट एवं 261 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर के लिए 237 बैलेट यूनिट, 237 कंट्रोल यूनिट एवं 237 वीवीपेट आबंटित किया गया। मतदान केन्द्रवार चयनित मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदाय किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम व वीवीपैट को जमाने का काम 16 अप्रैल 2024 को किया जायेगा। मशीनों की कमीशनिंग 18 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जाएगा।
राजनांदगांव : दो जिलों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले ने स्वीप के लिए की ऐतिहासिक पहल
लोकसभा निर्वाचन 2024
- एक अनूठी और अभिनव संकल्पना सीमाहीन स्वीप कार्यक्रम
- प्रवासी मजदूरों को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु किया गया लक्षित
- पलायन करने वाले श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने लिखी गई एक इबारत
राजनांदगांव : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले ने एक अनूठी पहल करते हुए अंतर्राज्यीय स्वीप कार्यक्रम की योजना बनाने के उपलक्ष्य में हाथ मिलाये और पहली बार ऐसा वक्त रहा जब दो राज्यों के जिलों ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को नये आयाम प्रदान किए हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्रवासी मजदूरों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का था। अंतर्राज्यीय स्तर पर दो जिलों ने आपसी समझ एवं समन्वय से पलायन करने वाले श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने एक इबारत लिखी है। इसके साथ ही नये मतदाताओं या ऐसे मतदाता जो किसी कारण से मतदान करने में वंचित हो गये हो, उन्हें लक्षित करते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें एमएमएस करने के साथ ही मतदान करने के लिए फोन के माध्यम से सूचना दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में स्वीप अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सघन अभियान चलाये जा रहे हंै।
यह कार्यक्रम डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत बागनदी पुल पर आयोजित किया गया और दोनों जिले के मतदाता अपने-अपने जिले से रैली के रूप में निकले और बागनदी पुल पर एकत्रित हुए। मिलने पर उन्होंने एक दूसरे को गुलाब के फूल भेंंट कर स्वागत किया और साथ-साथ रैली के रूप में मंच तक पहुंचे। मंच पर उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं मराठी में सम्बोधित किया। इसके बाद प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ मराठी में भी मतदाता शपथ दिलाई गई। आम तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में कम मतदान होता है और मतदाताओं, विशेषकर प्रवासी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, इसलिए राज्य में पहली बार दोनों जिलों ने अंतर्राज्यीय स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, जिला पंचायत सीईओ गोंदिया, परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, जनपद सीईओ डोंगरगढ़ सुश्री दिव्या ठाकुर, जनपद सीईओ छुरिया श्री नारायण बंजारा, राजनांदगांव एवं गोंदिया जिले की स्वीप टीम सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मतदान अधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया अवलोकन
लोकसभा निर्वाचन 2024
- मतदान अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- 16 अप्रैल को जारी रहेगा डाक मतपत्र से मतदान
राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन ने जिला मुख्यालय के श्री गुरूनानक स्कूल राजनांदगांव में आयोजित लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण एवं डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल उपस्थित थे। जिले में 4 स्थानों पर मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और निर्वाचन दायित्व में शामिल मतदान अधिकारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र भी बनाया गया है। जिले में डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ है। प्रशिक्षण केन्द्र ठाकुर प्यारे लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, श्री गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल राजनांदगांव, सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव एवं महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में 12, 13 एवं 15 अप्रैल 2024 को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया तथा 16 अप्रैल 2024 सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इसी तरह 22,23 एवं 24 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 51 में पुलिस, होमगार्ड एवं वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर, एफएसटी, एसएसटी टीम एवं अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी तथा अनिवार्य सेवा मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान कराना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है इसे सावधानीपूर्वक करना है। मतदान कार्य को एक टीम वर्क के साथ संपन्न कराना है। सभी को एक-दूसरे की मदद करना है। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने कहा, जिसके माध्यम से सूचनाओं को आदान-प्रदान सुगमता से होगी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के निर्धारित प्रपत्रों को सावधानी से भरने कहा। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करना जरूरी है। मतदान से संबंधित सभी प्रक्रिया के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने कहा। इसके अलावा मॉक पोल, रिपोर्टिंग के लिए मतदान से संबंधित फार्म भरने से संबंधित आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित मतदान अधिकारियों के डाक मतपत्र के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा, मास्टर टे्रनर्स सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गणेश विसर्जन के दौरान ध्वनि प्रदूषण के दृष्टिगत न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक : कलेक्टर
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणेश विसर्जन के मद्देनजर गणेशोत्सव समिति, शहर के विभिन्न गणेश पंडाल से निकलने वाली झांकी के सदस्य, डीजे एवं साऊण्ड सिस्टम संचालकों की बैठक ली। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव जिला हॉकी और झांकी के लिए प्रसिद्ध है और लगभग 86 वर्ष पहले से यहां झांकी की परंपरा एवं संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के दृष्टिगत उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है। आदेश में यह स्पष्ट है कि डीजे के माध्यम से अत्यधिक ध्वनि होने पर आम जनता को परेशानी होती है, जिसके लिए उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है। विभिन्न राज्यों में ध्वनि प्रदूषण के कारण मृत्यु हुई है। बच्चों एवं बुजुर्गों पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आम जनता से भी झांकी के दौरान बजाए जाने वाले डीजे के दुष्प्रभाव के संबंध में फीडबैक प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना हम सभी का दायित्व है। निर्देशों के अनुरूप 55 डेसीबल से अधिक ध्वनि नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक होने पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की अवमानना का प्रकरण बनने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए दो माह पहले से ही लगातार बैठक ली जा रही है। हमें आम जनता की भावना का सम्मान करते हुए न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि झांकी निकालने वाले सभी गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी शपथ पत्र देंगे कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करेंगे। डीजे नहीं लगाने वाली झांकी भी अनुमति प्राप्त करेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि राजनांदगांव शहर हमारा है तथा यहां हॉकी और झांकी की परंपरा आजादी के पहले से चली आ रही है। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने जनसामान्य को आजादी के लिए प्रेरित करने हेतु गणेश की झांकी प्रारंभ की थी। लेकिन पिछले कुछ समय से डीजे, लाऊडस्पीकर, साऊण्ड सिस्टम से ध्वनि प्रदूषण की समस्या बढ़ी है। डीजे, एम्पलीफायर एवं बुफर से आम जनता को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि शहर के लिए परंपरा हमें ही बनानी है। गणेश झांकी के दौरान उतनी ही ध्वनि होनी चाहिए, जिससे आम नागरिक को दिक्कत नहीं हो। जनसामान्य की यह मांग है तथा उच्चतम न्यायालय ने ध्वनि के लिए एक सीमा तय कर दी है। गणेश झांकी शहर का गौरव है और इससे लोगों का जुड़ाव है। अच्छी बातों की परंपरा बननी चाहिए और इसकी एक शुरूआत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 55 डेसीबल से अधिक ध्वनि होने पर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए गाड़ी की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए सभी डीजे संचालक नियमों के अंतर्गत रहते हुए ध्वनि के निर्धारित मापदण्ड का पालन करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने ध्वनि प्रदूषण के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देशों की जानकारी दी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वाहन पर साऊण्ड बाक्स नहीं बजे। वाहन में साऊण्ड बाक्स मिलने पर साऊण्ड बाक्स जब्त कर वाहन का रिकार्ड रखा जाये। जप्त साऊण्ड बाक्स को कलेक्टर के आदेश के बाद ही छोड़ा जाना है। द्वितीय बार पकड़े जाने पर उस वाहन का परमिट निरस्त किया जाएगा तथा उच्च न्यायालय के आदेश बिना उस वाहन को कोई भी नया परमिट जारी नहीं किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित अधिकारी पर अवमानना की कार्रवाई होगी। अवमानना कार्रवाई के संबंध में और डीजे बजने पर जप्त करने, प्रेशर हार्न अथवा मल्टी टोन हार्न लगाने पर एवं स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कोर्ट, ऑफिस से 100 मीटर एरियल डिस्टेन्स पर लाऊडस्पीकर बजने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा गणेशोत्सव समिति, शहर के विभिन्न गणेश पंडाल से निकलने वाली झांकी के सदस्य, डीजे एवं साऊण्ड सिस्टम संचालक उपस्थित थे।
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला नाबालिग छत्तीसगढ़ में मिला, साथ ले गई पुलिस
राजनांदगांव। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का मुंबई पुलिस ने पता लगा लिया है। मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची और यहां से एक नाबालिग को अपने साथ ले गई।
जानकारी के मुताबिक, शहर के सन सिटी निवासी अग्रवाल परिवार के 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए विमान में बम होने की अफवाह फैलाई थी। मुंबई से उड़ान भरने के बाद विमान को इमजरेंसी में नई दिल्ली में लैंड करवाया गया था।
मानव श्रृंखला बनाकर हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
राजनांदगांव । हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत जिले के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव के बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा मानव श्रंृखला के माध्यम से नागरिकों को घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगांव, नायब तहसीलदार, बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नि:शुल्क हार्ट एवं कैंसर जांच शिविर : लायंस क्लब राजनांदगांव गुरुद्वारा में आयोजन
राजनांदगांव, शिविर में जांच हेतु डॉ. गौरव जैन डीएनबी मेडिसिन एमडी कार्डियोलॉजी भिलाई एवं डॉ जसवंत जैन कैंसर रोग शल्य विशेषज्ञ द्वारा परामर्श सेवाएं दी जाएगी lइस सेवा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने आम नागरिक से अपील की गई है l स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब की ओर सेअध्यक्ष,लायन तरणदीप सिंग अरोरा, सचिव लायन डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष लायन कमल किशोर साहूप्रकल्प प्रभारी लायन डॉ गिरीश श्रीवास्तवलायन डॉ दीपिका पटेल द्वारा प्रयास किया गया है lलायंस क्लब राजनांदगांव सिटी, सुखमणि सत्संग सभा तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेने की अपील की गई है
लखोली भाजपा शक्ति केन्द्र में सदस्यता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता में कार्य करने जन संवाद
राजनांदगांव । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के निर्देशानुसार दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी महामंत्री हकीम खान एवं शक्ति केन्द्र संयोजक अशोकादित्य श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली शक्ति केन्द्र में अभियान के संयोजक संतोष निर्मलकर ने सभी बुथ अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की और सदस्यता अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर निर्धारित लक्ष्य को पुर्ण करने कहा। पार्टी के आदेशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता को पचास सदस्य बनाने है और एक -एक बुथ में दो सौ सदस्य बनाना है। इसके लिए हर कार्यकर्ता पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि बुथ स्तर पर पहुंच कर संवाद स्थापित करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं । इस अभियान को सफल बनाने मे लखोली शक्ति के बुथ अध्यक्षों डिलेश्वर साहू, संतोष गुप्ता, शत्रुहन साहू, संतोष साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू शिवेंद्र वैष्णव एवं विनोद कुमार कश्यप सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं ।