छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी
एक कदम प्लास्टिक मुक्त विकासखण्ड बनाने की ओर
मेरी प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी अभियान से बदली सोच, अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक में प्लास्टिक मुक्त गांव की ओर बड़ा कदम
मोहला । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त ग्राम व ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के द्वारा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करना और मानव स्वास्थ्य की रक्षा करना , प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करना, प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल एवं पुन: उपयोग में लाने हेतु प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई चिल्हाटी में लिंकेज 10 ग्राम पंचायतों के स्वच्छताग्रही दीदीयों के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर कचरे को अलग-अलग कर प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें डिस्पोजल, प्लास्टिक से बनी दोना पत्तल, प्लास्टिक पानी बोतल, चिप्स रेपर इत्यादि प्लास्टिक से बने हुए कचरे को मणी कंचन स्व सहायता समूह के द्वारा कबाड़ वाले से अनुबंध कर प्लास्टिक को अलग कर राधे टायर्स सुशील ट्रेडर्स, रविदास नगर वार्ड क्रं.22 जेल रोड डोंगरगढ़ कबाड़ वाले को बेलिंग मशीन द्वारा प्लास्टिक की गट्टा बना कर बेचा गया।
प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में गांवो का प्लास्टिक कचरा कम कर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर कर प्लास्टिक से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला है। जिससे स्वच्छताग्रही दीदीयों को रोजगार के साथ अच्छी आय प्राप्त हो रही है। प्लास्टिक प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान प्लास्टिक की थैलियों का होता है। ये 100 साल तक भी सड़ता-गलता नही है। जिसके कारण पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है। इससे हवा और पानी ही नही हमारी आने वाली पीढ़ी को भी खतरा है। प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सरकार या पर्यावरण संस्थाओ के अलावा हर एक नागरिक को पर्यावारण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी बताते हुए मेरी प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी अभियान से मणी कंचन स्व सहायता समूह द्वारा यह अभियान तेजी से विकासखण्ड में फैल रही है। यह सिर्फ सफाई का अभियान नही है, बल्कि एक सोच का बदलाव है। अगर हर नागरीक अपनी जिम्मेदारी समझे तो प्लास्टिक मुक्त विकासखण्ड बनाया जाना संभव है।
प्रशासनिक तत्परता से रोका गया बाल विवाह
संयुक्त टीम की समझाइश से परिजन हुए सहमत
मोहला । विकासखंड मोहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरी में बाल विवाह की सूचना पर जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और एक संभावित सामाजिक कुरीति को समय रहते रोक लिया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 मई 2025 को प्रस्तावित बाल विवाह को सफलतापूर्वक रुकवाया।
बालिका की आयु मात्र 17 वर्ष 8 माह थी, जिसे विवाह योग्य न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही विवाह करने की समझाइश दी गई। वधु पक्ष के परिजनों और ग्रामीणों को विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई, साथ ही परिवार द्वारा विवाह स्थगित करने की लिखित सहमति भी प्रदान की गई। इस संयुक्त अभियान में सी.एस. मिश्रा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, दिनेश साहू तहसीलदार मोहला, पुलिस विभाग से सुश्री नेहा पवार डीएसपी व उनकी टीम, श्रीमति सुरजा धु्रव व श्रीमति अर्पिता राठौर पर्यवेक्षक की विशेष भूमिका रही। टीम द्वारा ग्राम पंचायत को यह भी निर्देशित किया गया कि विवाह पंजी संधारित करने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की परिस्थितियों से बचा जा सके।
राज्यपाल 22 को मोहला प्रवास पर रहेंगे
मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रमेन डेका 22 मई 2025 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल रमेन डेका हेलीकॉप्टर से कोण्डागांव से प्रस्थान कर दोपहर 2:55 बजे हेलीपैड दशहरा मैदान मोहला पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर 03 बजे कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण करेंगे। इसके पश्चात वे यहां अधिकारियों की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेंगे। राज्यपाल रमेन डेका शाम 4:30 बजे मोहला से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
दृष्टिहीन गायत्री बाई को मिला सहारा, आयुष्मान वय वंदना कार्ड ने दी नई उम्मीद
मोहला । सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में 73 वर्षीय दृष्टिहीन बुजुर्ग महिला गायत्री बाई पिस्दा को आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया। गायत्री बाई ने पूर्व में इस योजना के लिए आवेदन किया था और आज, प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह बहुपयोगी कार्ड प्राप्त हुआ। गायत्री बाई ने योजना के अंतर्गत मिलने वाले स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ को जीवन का संबल बताते हुए सरकार और प्रशासन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। अपने शब्दों में उन्होंने कहा अब इलाज के लिए किसी पर बोझ नहीं बनूंगी। सरकार ने मुझे सम्मान और सुरक्षा दी है, मैं बहुत धन्यवाद करती हूँ। यह कार्ड उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी वृद्धावस्था में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगी।
समाधान शिविर : क्लस्टर वार स्थान व तिथि निर्धारित
मोहला । सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने एवं विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर हेतु क्लस्टर वार तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है। तिथि एवं क्लस्टर वार निर्धारित स्थान के अनुसार जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत विजयपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 मई को ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में, 13 मई को ग्राम पंचायत दनगढ़ में, 15 मई को ग्राम पंचायत मोहभ_ा में, 19 मई को ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ों में, 22 में को ग्राम पंचायत भोजटोला में एवं 26 मई को ग्राम पंचायत कुम्हली में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत छछानपाहरी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 मई को ग्राम पंचायत चिल्हाटी में, 14 मई को ग्राम पंचायत बांधाबाजार में, 16 मई को ग्राम पंचायत कौड़ीकसा में, 19 मई को ग्राम पंचायत आमाटोला में, 22 मई को ग्राम पंचायत आतरगांव में, 27 मई को ग्राम पंचायत मोंगरा में एवं 29 मई को बीहरीकला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 6 मई को भारीटोला में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 8 मई को को सीतागांव में, 13 मई को नेडगांव में, 16 मई को पानाबरस में, 20 मई को ग्राम पंचायत औंधी में, 23 मई को ग्राम पंचायत खडग़ांव में एवं 28 मई को ग्राम पंचायत दिघवाड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 14 मई को गंजचौक कृषि मंडी में एवं 26 मई को टाउन हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर का आयोजन को लेकर प्रत्येक शिविर में एक निश्चित थीम निर्धारित किया गया है।
समाधान शिविर : क्लस्टर वार स्थान व तिथि निर्धारित
मोहला । सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने एवं विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर हेतु क्लस्टर वार तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है। तिथि एवं क्लस्टर वार निर्धारित स्थान के अनुसार जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत विजयपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 मई को ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में, 13 मई को ग्राम पंचायत दनगढ़ में, 15 मई को ग्राम पंचायत मोहभ_ा में, 19 मई को ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ों में, 22 में को ग्राम पंचायत भोजटोला में एवं 26 मई को ग्राम पंचायत कुम्हली में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत छछानपाहरी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 मई को ग्राम पंचायत चिल्हाटी में, 14 मई को ग्राम पंचायत बांधाबाजार में, 16 मई को ग्राम पंचायत कौड़ीकसा में, 19 मई को ग्राम पंचायत आमाटोला में, 22 मई को ग्राम पंचायत आतरगांव में, 27 मई को ग्राम पंचायत मोंगरा में एवं 29 मई को बीहरीकला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 6 मई को भारीटोला में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 8 मई को को सीतागांव में, 13 मई को नेडगांव में, 16 मई को पानाबरस में, 20 मई को ग्राम पंचायत औंधी में, 23 मई को ग्राम पंचायत खडग़ांव में एवं 28 मई को ग्राम पंचायत दिघवाड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 14 मई को गंजचौक कृषि मंडी में एवं 26 मई को टाउन हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर का आयोजन को लेकर प्रत्येक शिविर में एक निश्चित थीम निर्धारित किया गया है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान
मोहला। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। गत दिवस 30 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में चलाया गया अभियान ने टीबी नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत के बदौलत यह प्रयास सफल होता दिख रहा है। ज्ञात हो कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अभी तक 100 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जा चुका है। यह अभियान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर मंडावी के मार्गदर्शन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ कोवाची के नेतृत्व में अच्छे से कार्य कर रही है।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2025 तक जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के समस्त ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य लेकर जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मेहनत कर रही है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में रायपुर के अटल बिहारी वाजपेई सभागार मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और मिशन संचालन डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
कंप्यूटर लैब सह उपकरण के लिए 48 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
मोहला। कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंध कारणी समिति जिला खनिज न्यास संस्थान से मानपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कंप्यूटर लैब सह उपकरण क्रय के लिए 48 लाख 73 हजार 495 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि से विद्यालय में कंप्यूटर सह उपकरण क्रय किया गया है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गत दिवस 30 अप्रैल को विद्यालय पहुंचकर कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर लैब में लगाए गए कम्प्यूटर की गुणवत्ता का मुआयना की। कंप्यूटर लैब की स्थापना होने से विद्यालय के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा एवं कंप्यूटर शिक्षा लेने में मदद मिलेगा। इससे विद्यार्थियों की कौशल क्षमता में वृद्धि होगी।
खनिज संस्थान न्यास से 49 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
मोहला । कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंध कारणी समिति, जिला खनिज संस्थान न्यास से ग्राम पंचायत मानपुर के तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 49 लाख 87 हज़ार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत कार्य को 180 दिवस में पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है। प्रथम किश्त के रूप में 20 लाख रुपए आबंटन कर दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गत दिवस 30 अप्रैल को तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को देखने मानपुर पहुंची। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने निर्देशित की। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में कोताही ना बरतें और तकनीकी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूर्ण किया करें।
मनरेगा : आजीविका मूलक कार्यों के लिए 22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
मोहला । मनरेगा के अंतर्गत जिले में विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए 22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान दी गई है। यह स्वीकृति ग्रामीणों की आजीविका को सुदृढ़ करने तथा सुशासन के तहत त्वरित सेवाप्रदाय सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। स्वीकृत प्रमुख कार्यों का विवरण इस प्रकार है। ग्राम भावसा मेहनतरीन पति भागीराम हेतु फार्म बंड निर्माण कार्य, ग्राम साहले रूपचंद पिता महावीर हेतु कृषि तालाब निर्माण कार्य, ग्राम सीतागांव श्रीमती राधा बाई, सुशीला बाई एवं सालिकराम सहित अन्य हितग्राहियों हेतु कुक्कुट एवं बकरी शेड निर्माण कार्य, ग्राम भर्रीटोला अलाली राम एवं मन्ना राम हेतु कुआँ निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत ककाईपार, सामुदायिक जल संचयन हेतु तालाब के नवनीकरण कार्य की स्वीकृति शमिल है।
कलेक्टर और एसपी ने औंधी क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह आज औंधी क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने औंधी क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित निर्माण एजेंसियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि औंधी दूरस्थ वनांचल क्षेत्र है, यहां विकास की संभावनाओं को देखते हुए आवश्यक निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इन निर्माण कार्यों का शीघ्र पूर्ण हो जाने से क्षेत्र वासियों को अनेक सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दी है।
कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किया जायेगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज तहसील कार्यालय औंधी, निर्माणाधीन महाविद्यालय औंधी, थाना औंधी, हेलीपेड औंधी, नवागांव औंधी रोड, महाविद्यालय औंधी, कन्या छात्रावास औंधी सहित मिनी स्टेडियम औंधी का निरीक्षण किया। साथ ही डीएमएफ से निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र सितागांव का निरीक्षण किया गया। औंधी क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए छात्रावास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एसडीएम मानपुर को आवश्यक मांग पत्र प्रेषित करने निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
मोहला । भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कारों के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन https://awards.gov.in माध्य से आवेदन आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुसार स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य पात्र व्यक्ति जिला कार्यालय मोहला में 15 जुलाई तक आवेदन प्रस्ताव जमा कर सकते है। जिससे निर्धारित तिथि तक नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जा सके।
धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसल लगाने किसानों को करें प्रेरित : कलेक्टर
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग और संबंधित विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विकास विभाग और मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ फसल की तैयारी के लिए कार्य योजना बनाने निर्देशित की।
जिले के ऐसे किसान जो धान के बदले अन्य फसल मक्का, उड़द, मुंगफली, अरहर, कोदो, कुटकी, रागी, जैसे फसलों की बुआई करना चाहते हैं, ऐसे किसानों को लक्ष्य अनुरूप बीज उपलब्ध कराने कहा है। इस दौरान कलस्टरवार निर्धारित किसानों की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को लक्ष्य तय कर किसानों की आय में वृद्धि करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अधिक मुनाफा देने वाले और कम समय में तैयार होने वाले फसल उत्पादन के लिए जिले के किसानों को प्रेरित करने कहा गया है। इसके साथ ही मिलेट फसलों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया है। कृषि मेला में एस एच जी समूह की महिलाएं को बुलाकर धान के बदले अन्य फसल के लिए जागरूक करने कहा गया है। कलेक्टर ने बीज निगम एवं जिले में बीज संरक्षण करने वाले किसानों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने बैठक में किसानों को मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में सक्रिय और असक्रिय केसीसी की स्थिति की जानकारी ली तथा असक्रिय केसीसी को पुन:सक्रिय करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, ऐसे किसान जो अभी तक केसीसी का लाभ नहीं ले सके हैं, उन्हें जागरूक करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने ऋण प्रकरणों की भी समीक्षा की। विभागों में संचालित योजना अंतर्गत ऋण प्रकरणों की निरस्त होने के कारणों की समीक्षा की गई साथ ही संबंधित विभाग से समन्वय कर निरस्त हुए ऋण प्रकरणों का गहराई से परीक्षण कर पुन: बैंकों को भेजें जाने निर्देश दिए।
आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में खाद-बीज के भंडारण, उठाव एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को पर्याप्त खाद समय पर उपलब्ध हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही वितरण में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने पशु विकास विभाग की समीक्षा करते हुए पशु सखी योजनाओं के तहत तीनों विकासखण्डों में क्लस्टर बनाने के निर्देश दिए। इच्छुक पशु सखी की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई करने को कहा गया हैं। भारत पशुधन ऐप में डेटा एंट्री की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट के कॉल सेंटर को सशक्त करने, मिल्क क्लस्टर बनाने, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण और विभागीय योजनाओं के तहत निरस्त ऋण प्रकरणों के परीक्षण सहित दुधारू पशुओं की अद्यतन जानकारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने मछली पालन विभाग की समीक्षा करते हुए मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के स्वीकृत कार्यों के लिए जिले में उपयुक्त भूमि चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मछली पालन के लिए आच्छादित गांवों की जानकारी ली और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने निर्देश किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो और इसका लाभ जिले के किसानों और स्थानीय लोगों तक पहुंचे। उन्होंने समयबद्ध तरीके से योजनाओं को लागू करने और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभागों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
टारबांध जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख की स्वीकृति
कलेक्टर ने डीएमएफ फंड से दी स्वीकृति
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मोहला के टारबांध पर जीर्णोद्धार कार्य के लिए डी एम एफ फंड से 50 लाख 43 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि से जल संसाधन विभाग द्वारा बांध पर जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य होने से इस तालाब में अधिक मात्रा में जल सहेजने की क्षमता बढ़ेगी। जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोगी कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने आज यहां चल रहे कार्यों को देखने टारबांध पहुंची। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बारिश के पूर्व सभी कार्य को पूर्ण कर लेने निर्देशित की है।
जिला मेडिकल बोर्ड से 31 दिव्यांगों का बना मेडिकल प्रमाण पत्र
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर मांडवी के प्रयास से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में दिनांक आज 23 अप्रैल से जिला मेडिकल बोर्ड संचालित हो गया है। जिला मेडिकल बोर्ड का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती प्रजापति की उपस्थिति में किया गया। जिसके अंतर्गत दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 31 लोगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।
जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ से संबंधित 19 लोगों का, नेत्र रोग विशेषज्ञ संबंधित 4 लोगो का, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ से संबंधित 2 लोगों का, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ से संबंधित 6 लोगो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। यह मेडिकल बोर्ड प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में संचालित हो रहा है। जिस किसी को विकलांगता प्रमाण पत्र एवं मेडिकल प्रमाण पत्र बनाना हो प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
पोषण पखवाड़ा का आयोजन
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ द्वारा भारत शासन एवं राज्य शासन स्तर पर दिए गए थीम अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दरमियान कुपोषण प्रबंधन, कमजोर बच्चों की पहचान, एनीमिया जांच, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं की देखभाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए आहार विविधता, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्थानीय खाद्य सामग्री का प्रदर्शन, स्वस्थ जीवन शैली एवं पोषण विषय पर रंगोली व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में स्वास्थ्य पोषण एवं कुपोषण प्रबंधन, एनीमिया, स्वस्थ्य जीवन शैली पर चर्चा किया गया। स्वच्छ पेयजल पर स्थानीय समुदाय में जागरूकता लाने हेतु विविध गतिविधियां आयोजित किया गया। पोषण अभियान डैशबोर्ड में एंट्री कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय मैदानी अमले उपस्थित रहे।
कलेक्टर जनदर्शन में 12 आवेदन प्राप्त, समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 12 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के मोहला वि.ख. ग्राम भगवानटोला निवासी श्री कन्हैया लाल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार मोहला निवासी श्री कुलेश्वर ने ऑनलाईन नक्शा सुधार कराये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार ग्राम मोहला निवासी श्रीमती रीना टेंभुर्णे ने अपने घर में अज्ञात करणों से लगी आग व उससे हुये नुकसान में पुरा घर आग में जल गया संबंधित समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से शासन से मुआवजा की मांग के संबंध में आवेदन प्रेषित किया।
इसी प्रकार वि.ख. अं.चौकी के ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा के समस्त ग्रामवासियों ने धानापायली कान्हे नाला पर पुल निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने एवं ग्राम धानापायली वार्ड नं. 11 में सोलर पम्प लगाने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।