छत्तीसगढ़ / गरियाबंद
रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान
गरियाबंद । शासकीय जिला अस्पताल में आज प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बी. एस. उइके ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और रक्तदाताओं से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर उइके ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है।
उन्होंने प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन एवं बल्ड डोनर ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर में आने वाले सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त दान की प्रक्रिया पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया पूर्णत: सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करे, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ समय पर मिल सके।
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर उइके को संस्था की गतिविधियों और सामाजिक योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करती है। शिविर के दौरान वातावरण में उत्साह और सेवा भाव का संचार दिखाई दिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. यू एस नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. वाय के ध्रुव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चौहान सहित जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन के पदाधिकारी, स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान
गरियाबंद । शासकीय जिला अस्पताल में आज प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बी. एस. उइके ने शिविर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और रक्तदाताओं से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर उइके ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है।
उन्होंने प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन एवं बल्ड डोनर ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर में आने वाले सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त दान की प्रक्रिया पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया पूर्णत: सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से करे, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ समय पर मिल सके।
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर उइके को संस्था की गतिविधियों और सामाजिक योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करती है। शिविर के दौरान वातावरण में उत्साह और सेवा भाव का संचार दिखाई दिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. यू एस नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. वाय के ध्रुव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चौहान सहित जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन के पदाधिकारी, स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
इनोवा कार से 30 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद । जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तीन तस्करों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर इनोवा समेत दो कारों को रोककर यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, गांजा उड़ीसा से जबलपुर (मध्यप्रदेश) ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर छुआ से पीछा करते हुए पुलिस ने मालगांव इलाके में सीपीआर वाहन से कार को रोककर आरोपियों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि जबलपुर में गांजे की ऊंची कीमत मिलने के कारण वे इसकी तस्करी कर रहे थे।
एसडीओपी निशा सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं अन्य फरार तस्करों की तलाश भी जारी है।
गरियाबंद सामान्य वन मंडल के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में अवैध चराई
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस पर अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता रैली निकालकर छात्र सैनिकों और विद्यार्थियों ने किया जागरूक
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
एन एच एम संविदा कर्मचारियों ने मंच पर मुंडन कराकर लंबित मांगो के लिए विरोध जताया
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
कांग्रेस एवं विपक्षी दलों को जनमत का सम्मान नहीं, वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद - मुरलीधर सिन्हा
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
मौसमी बीमारियों ने ली रफ्तार, जिलाअस्पताल में मरीजों की बढ़ी भीड़
राधेश्याम सोनवानी
गरियाबंद में सामाजिक अंकेक्षण पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
राधेश्याम सोनवानी
संकुल प्राचार्यों को शिक्षा गुणवत्ता सुधार के मानकों की दी गई जानकारी
गरियाबंद भाजपा ने मनाई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि
राधेश्याम सोनवानी /रितेश यादव
गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद के जिला कार्यालय में शनिवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय पार्टी कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि "अटल जी न केवल एक कुशल राजनेता थे बल्कि एक संवेदनशील कवि, दूरदृष्टा विचारक और अद्भुत वक्ता भी थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित था।" इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के विचारों और योगदान पर चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि अटल जी की राजनीति समन्वय, सहमति और राष्ट्रहित की राजनीति थी। उनके नेतृत्व में देश ने सशक्त परमाणु नीति, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और ग्रामीण विकास में नई दिशा पाई। कार्यक्रम को जिला महामंत्री डॉ. आशीष शर्मा, मंत्री सुरेन्द्र सोनटेके, पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव व वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह हुंदल ने भी संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद ने यह संकल्प भी लिया कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देते रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता घनश्याम सिन्हा, प्रवक्ता राधेश्याम सोनवानी, मिलेश्वरी साहू, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, धनराज विश्वकर्मा, आसिफ मेमन, धनंजय नेताम, प्रशांत मानिकपुरी, शेषनारायण गजभिए, इतवारी देवांगन, त्रिलोक राठौर, बिसेलाल बिसेन, अंघन सिंह ठाकुर, सेवक ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, मुकेश बिसेन, प्रकाश यादव, प्रकाश सोनी, प्रहलाद (टिंकू )ठाकुर, तरुण ( पप्पू) ठाकुर, रितेश यादव, लोकेश्वर सिन्हा, राजेंद्र राजपूत, पुरुषोत्तम ध्रुव, हीरेन्द साहू, अमित बखारिया, सरला उइके, उमेश सिंह
खेम सिंह बघेल सहित भाजपा मंडल गरियाबंद व बिंद्रानवागढ़ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.एस उइके ने संयुक्त जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
गरियाबंद, 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। श्री उइके ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश राजपूत, श्री नवीन भगत सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर निवास में भी किया गया ध्वजारोहण - कलेक्टर श्री उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण किया। श्री उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
विधायक रोहित साहू ने दो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई गति
गरियाबंद। जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने एवं ग्रामीण अंचलों में त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज राजिम विधायक रोहित साहू ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से दो नई एम्बुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस आदिवासी विकास विभाग द्वारा राज्य आयोजना- कमार भुंजिया अभिकरण अंतर्गत डेडिकेटेड मोबाईल मेडिकल वैन छुरा एवं मैनपुर विकासखण्ड के लिए एक-एक एम्बुलेंस प्रदान की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर बी.एस. उइके, अपर कलेक्टर नवीन भगत एवं मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। नई एम्बुलेंस उपलब्ध होने से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और आपात स्थिति में उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास आगामी समय में राज्य शासन द्वारा और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा। कलेक्टर बी.एस. उइके ने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इन वाहनों का संचालन 24 घंटे किया जाएगा और किसी भी आपात स्थिति में सहायता ली जा सकेगी। सीएमएचओ डॉ. नवरत्न ने बताया कि दोनों एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, प्राथमिक उपचार किट और मरीजों की सुरक्षित ढुलाई के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन वाहनों के शुरू होने से जिले की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा और अधिक सशक्त होगी।
जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जनदर्शन में मिले 79 आवेदन
गरियाबंद । कलेक्टर बी एस उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 79 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम बोदल बाहरा के चैतराम नेताम ने अंतिम जाँच प्रतिवेदन दिलाने, ग्राम मोहतरा के किषोर धु्रव ने ऋण पुस्तिका बनानेे, ग्राम चरभट्ठी के महेष साहू ने भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम कौंदकेरा की गंगाबाई ने राषि भुगतान करवानेे, गरियाबंद की अनिता यादव ने उचित न्याय दिलाने, गरियाबंद के हेमन्त रामटेके ने गंदा पानी निकासी कराने के संबंध में, ग्राम देहारगुडा के सेलेष्वर कुमार ने नौकरी से बिना कारण बताये हटाये जाने, ग्राम पंचायत गोबरा के सचिव को हटाने, ग्राम बासीन की मनीषा पुर्रे ने नामांतर के संबंध में ग्राम धवलपुरडीह के सागर गिरी ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम खलियापारा के बृजलाल ने सौर ऊर्जा बोरवेल्स प्रदान करने, ग्राम पतोरा की निर्मला मारकंडे ने भूमि अधिकार प्रदान करने, ग्राम चुरकी के भुनेष्वर ने तेंदुपत्ता संग्रहण की राषि प्रदान करने तथा नगर पंचायत कोपरा के मनहरण साहू प्रधानमंत्री आवास षहरी सूची में नाम जोड़नेे संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये है।
इस पर कलेक्टर उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
ओड़ पहाड़ी इलाके में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
ओड़ पहाड़ी इलाके में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम
सलाखों के पीछे भी महका भाईचारे का फूल – 161 बहनों ने 53 भाइयों की कलाई पर सजाया पवित्र रक्षासूत्र, जेल में गूंजा ‘राखी का गीत’
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
सलाखों के पीछे भी महका भाईचारे का फूल – 161 बहनों ने 53 भाइयों की कलाई पर सजाया पवित्र रक्षासूत्र, जेल में गूंजा ‘राखी का गीत’
हर घर तिरंगा–तिरंगा यात्रा” को लेकर भाजपा गरियाबंद की व्यापक तैयारी
राधेश्याम सोनवानी /रितेश यादव
हर घर तिरंगा–तिरंगा यात्रा” को लेकर भाजपा गरियाबंद की व्यापक तैयारी
छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष ने की पुस्तक ओ मेरी पाठशाला की सराहना
राधेश्याम सोनवानी / रितेश यादव
छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष ने की पुस्तक ओ मेरी पाठशाला की सराहना
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू से शिक्षा विभाग के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने सौजन्य भेंट की और अपनी पहली काव्य कृति ‘ओ मेरी पाठशाला’ उन्हें भेंट की। इस अवसर पर चंदूलाल साहू द्वारा पुस्तक की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षकों के साहित्यिक योगदान का सराहनीय उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ कला और साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहकर रचनात्मकता को आगे बढ़ाना चाहिए। गौरतलब है कि विद्यालय जीवन पर आधारित इस काव्य संग्रह का विमोचन हाल ही में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के करकमलों से हुआ था। ‘ओ मेरी पाठशाला’ में चाक, ब्लैकबोर्ड, टाट-पट्टी, बच्चों की शरारतें, घंटी की ध्वनि और शिक्षकों के स्नेहिल मार्गदर्शन जैसी विद्यालयीन स्मृतियों को संवेदनशील शब्दों में पिरोया गया है। 61 कविताओं का यह संग्रह न केवल शिक्षक-छात्र संबंधों की आत्मीयता को उजागर करता है, बल्कि साहित्यिक दृष्टि से एक ताज़ा प्रयोग भी प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर रेशम जीत सिंह हुंदल जिला महामंत्री, अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण रायपुर, अभिषेक गोलछा व्याख्याता, विजेता देवानी शिक्षिका, पूरनलाल साहू शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल भी उपस्थित थे।