छत्तीसगढ़ / गरियाबंद
एक लाख सीड बाल बनाकर विद्यालय परिसर में लगाई प्रदर्शनी
राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
एनसीसी और मिशन लाइफ क्लब का पर्यावरण जागरूकता का अनोखा प्रयास
सीड बाल महाअभियान : विद्यालयों और संस्थानों में पहुँचकर छात्रों ने बाँटे हरियाली के संदेश
राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
वैज्ञानिक दृष्टिकोण में बढ़ावा देने उत्तम मंच है क्विज प्रतियोगिता
प्रतिभावान बच्चों की खोज करता है राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में चरणबद्ध रूप से गणित/विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता विकासखंड श्रोत समन्वयक भवन गरियाबंद में संपन्न हुआ। विकासखंड स्तर पर चुनकर आए बाल वैज्ञानिको ने कई चरणों में चले प्रश्नों का उत्तर दिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन पी थामस, जिला नोडल ज्ञानेन्द्र शर्मा, कपिल सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा, जिला कार्यालय से देवेन्द्र सिंह आसनी, चंद्रहास साहू, टाकेश्वरी साहू द्वारा व्यवस्थित रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। सहायक जिला समन्वयक विल्सन पी थामस, मनोज केला, भूपेंद्र सोनी, योगेश पटेल के आतिथ्य में समापन समारोह संपन्न हुआ। जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में भयमुक्त वातावरण निर्मित होता है। बुद्धिलब्धि में वृद्धि होती है। बच्चों में छोटे छोटे प्रश्नों से गंभीरता आती है, प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है। जिला सांख्यिकी अधिकारी श्याम कुमार चंद्राकर ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों की खोज हेतु उत्तम मंच है। शिक्षकों को नवाचार हेतु प्रेरित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गरियाबंद विकासखंड, द्वितीय फिंगेश्वर विकासखंड, तृतीय मैनपुर विकासखंड रहे। सभी विजेता और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया।
विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में स्थापना प्रभारी नामांकित करें : कलेक्टर
सेवा पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन कराएं
गरियाबंद । कलेक्टर बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्पैरो पोर्टल के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी स्तर के शासकीय सेवकों की नियुक्ति विभिन्न स्तर जैसे कि शासन, विभागाध्यक्ष, संभाग, जिला स्तर पर की जाती है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन एवं अचल सम्पत्ति विवरण का संधारण पृथक-पृथक कार्यालय स्तर पर स्थापना प्रभारी द्वारा किया जाता है। इसके लिए विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में स्थापना प्रभारी नामांकित करें। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय समन्वय के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करंे और हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिये। श्री उइके ने बैठक में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तय सीमा के बाहर संचालित करने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश पूर्व में प्रसारित किये गए थे। इसी तारतम्य में जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, साउंड बॉक्स एवं डीजे आदि पर नियमानुसार सख्ती के साथ कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण करने वाले संयंत्रों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निरंतर निगरानी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे। कलेक्टर श्री उइके ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए वर्तमान में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं आयुष्मान कार्ड तथा वय वंदना कार्ड निर्माण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने शत-प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य कार्ड से लाभान्वित करने आयुष्मान कार्ड बनाने विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिये। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए भी विशेष अभियान चलाने की भी निर्देश दिये। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, पंचायत विभाग एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों का आवश्यक समन्वय कर कार्ययोजना बनाने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री उइके ने बैठक में खरीफ सीजन में जिले में चल रहे खेती-किसानी की जानकारी ली। उन्होंने वर्षा की स्थिति सहित समितियों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। इसके अलावा निजी दुकानों में खाद-बीज एवं दवाई निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में बेचने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की भण्डारण सुनिश्चित की जाये। साथ ही किसानों को वितरण की भी सभी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। कलेक्टर ने बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल कनेक्शन प्रदाय के वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने बचे हुए कार्याे की जानकारी लेते हुए प्रगतिरत कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में पीएम किसान योजना के तहत ई-केवायसी एवं आधार सिडिंग की भी समीक्षा की। साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन एवं फसल क्षति के प्रकरणों में क्षतिपूर्ति आबंटन के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्याे को पूर्ण करने को कहा।
गरियाबंद में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, रक्तदान व हेलमेट वितरण से दिया जीवन सुरक्षा का संदेश
राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
गरियाबंद में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, रक्तदान व हेलमेट वितरण से दिया जीवन सुरक्षा का संदेश
राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने की कार्यवाही करें : कलेक्टर
गरियाबंद । कलेक्टर बीएस उइके ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र प्रेषित कर नवीन राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने एवं मृत सदस्यों का नाम विलोपित करने के संबंध में पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में राशनकार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने, मृत, विवाहित सदस्य का नाम विलोपित कर राशनकार्ड में संशोधन करें। जिससे कि जिले के कुल राशनकार्डधारी सदस्यांे कि वास्तविक जानकारी मिल सके। इन कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नियम के तहत नवीन राशनकार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने, मृत, विवाहित सदस्य का नाम विलोपित कर राशनकार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया दी गई है उसका पालन करें। इसके लिए ग्राम पंचायतांे, नगरीय निकाय के वार्डों में नागरिकों को सूचित कर सप्ताह में एक दिवस चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे कि नए सदस्य का नाम जोड़ने एवं मृत सदस्यों का नाम विलोपित किया जा सके।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज
गरियाबंद । भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। जो 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण माह के साथ समन्वय कर आयोजित किया जायेगा। इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंदौर, मध्यप्रदेश से किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में भी अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान के तहत् जिले में भी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं व बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवायें सहित विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदाय किया जायेगा। यह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (ग्रामीण/शहरी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पहुँच विहीन क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, उक्त रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन व गर्भाशय कैंसर, टीबी एवं अन्य रोगों का परीक्षण। गर्भवती महिलाओं तथा प्रजनन आयु वर्ग (15 से 49 वर्ष) की महिलाओं का एनीमिया जांच व परामर्श सेवा साथ ही एनेमिक हितग्राहियों को ऑयरन की गोली उपलब्ध कराई जायेगी। सिकल सेल की स्क्रीनिंग, परामर्श व सिकल सेल कार्ड का वितरण किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारियों जैसे कि स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं दंत चिकित्सक आदि की सेवाएं ली जाएगी। मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श व मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था की जांच की जाएगी।
शिशु व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं में बच्चों का टीकाकरण, किशोर-किशोरियों की एनीमिया जांच, उपचार व परामर्श सेवाएं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अतर्गत चिन्हांकित बच्चों का ऑपरेशन, उपचार। जागरूकता कार्यक्रम पोषण, वेलनेस एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करना इसके लिए विद्यालय एवं आश्रमों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्व-सहायता समूहों व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग भी ली जाएगी। निक्षय मित्र पंजीयन - टीबी. मुक्त अभियान अंतर्गत जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। रक्त दान शिविर- स्वास्थ्य संस्थाओं तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से विशेष रक्त दान शिविर का आयोजन जाएगा। अभियान को व्यापक बनाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह अभियान महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को सुदृढ़ करने तथा परिवार व समाज को सशक्त बनाने का विशेष अवसर है।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जनदर्शन में मिले 45 आवेदन
गरियाबंद । कलेक्टर बीएस उइके ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 45 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आमापारा राजिम के चम्पूराम सोनकर ने बंदोबस्त नक्षा त्रुटि सुधार करने, ग्राम छिन्दौला की कलाबाई ने वन पट्टा वापस दिलाने, गरियाबंद के नरेन्द्र राम मालेकर ने मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम इंदागांव की श्रीमती यादव ने रोजगार दिलाने, ग्राम तर्रा के षत्रुहन साहू ने नक्षा त्रुटि सुधार करने, ग्राम सारागंाव की सुकारो बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नगर पंचायत कोपरा के हरीष सेन ने विष्वकर्मा योजन के अंतर्गत प्रषिक्षण एंव ऋण प्रदान करने, ग्राम धवलपुरडीह के मानसिंग महार ने प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ दिलाने, ग्राम छिन्दौला के गोविन्द राम ने वन पट्टा वापस दिलाने, ग्राम सोरिद खुर्द के बसंत सिन्हा ने सीमांकन करने, ग्राम सडक परसुली के राजकुमार कष्यप ने मुख्यमंत्री दिव्यांग पेंषन राषि दिलाने आवेदन प्रस्तुत किये । इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
देशी-विदेशी मदिरा दुकान सोनामुंदी को स्थानांतरित किये जाने निविदा सूचना जारी
गरियाबंद । सोनामुंदी देशी-विदेशी मदिरा दुकान को अन्य आपत्ति रहित स्थान में स्थानांतरित किये जाने भवन परिसर को भाड़े पर लिए जाने जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लघु निविदा सूचना जारी की गई है। उक्त निविदा के नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले के वेब साइट में देखी जा सकती है। इच्छुक दुकान, भवन स्वामी 01 अक्टूबर 2025 के कार्यालयीन समय तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद में उपस्थित होकर निविदा फार्म एवं निविदा शर्ते प्राप्त कर अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते है। 03 अक्टूबर 2025 के दोपहर 02 बजे तक निविदा फार्म भर कर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद में जमा कर सकते है।
आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण किया जा रहा आयोजित
प्रशिक्षण में ग्राम विकास कार्ययोजना, गैप चिन्हांकन एवं योजना संतृप्तिकरण के बारे में दी जा रही जानकारी
गरियाबंद । जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जमीनी स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के उद्देश्य संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण उपरांत 15 से 18 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक क्लस्टर में एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कोपेकसा, पतोरादादर सातधार एवं मुड़ागांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्रामीणों की भी उपस्थित रही। इसमें आदि कर्मयोगी अभियान के कार्य योजना एवं योजनाओं के सैचुरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों की भागीदारिता सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रशिक्षण में ग्राम विकास कार्ययोजना, गैप चिन्हांकन एवं योजना संतृप्तिकरण के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसमें विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं सहयोगियों तथा प्रेरक संस्थान (एनजीओ) के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। चिन्हांकित एनजीओ (प्रेरक संस्थान) के साथ समन्वय कर ग्राम विकास की योजना तैयार कर रहे है। साथ ही आदि सेवा केन्द्र संचालन संबंधी आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 20 साल से थी सक्रिय
राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
पीएम सूर्यघर योजना से घर में ही 300 यूनिट तक बिजली का होगा उत्पादन
योजना अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर मुफ्त बिजली का ले सकेंगे लाभ
गरियाबंद । केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के घर में ही बिजली उत्पादन कर उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ देने प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर बीएस उइके ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जागरूक करने सूर्य रथ जागरूकता वाहन को कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहनों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की अपील की।
इस योजना से घर में ही बिजली उत्पादन होने से मुफ्त बिजली का लाभ मिल सकेगा। घर में सोलर सिस्टम लग जाने से सूर्य की रौशनी से ऊर्जा का उत्पादन होगा। जिससे लोगों को घरेलु उपयोग के लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। इस योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर संयत्र स्थापित करने से प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उत्पादित होगी। शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों में 1, 2 एवं 3 किलोवाट क्षमता के संयत्र स्थापित करने की सुविधा दी जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं को शासन की ओर से विशेष रियायत भी दी जायेगी। इसके तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 हजार से 78 हजार रूपये तक का अनुदान दी जा रही है। शेष राशि को बैंक के माध्यम से चुकाने के लिए ऋण भी प्रदान किया जायेगा। सूर्य रथ रवानगी के दौरान कार्यपालन अभियंता हेमंत ठाकुर, सहायक अभियंता गणेश प्रसाद सहित विद्युत विभाग के अधिकारी - कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लोगों को पीएम सूर्यघर योजना का दिलाये लाभ - कलेक्टर श्री उइके ने पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को योजना का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को शासन की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर योजना का लाभ दिलाने सक्रियता के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत घर में ही सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा होगी। जिससे लोगों को निःशुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि योजना से जोड़ने अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें योजना के तहत आवेदन करने और सोलर सिस्टम लगाने प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सभी उपभोक्ताओं से संपर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ने विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि गरियाबंद जिले में वर्तमान में 109 नग रूफटॉप कनेक्शन स्थापित किये जा चुके है। साथ ही 459 उपभोक्ताओं द्वारा वेंडर चयन किया जा चुका है। जिन्हे शीघ्र ही कनेक्शन प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा आदि कर्मयोगी अभियान
कलेक्टर ने बैठक लेकर अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के दिये निर्देश
गरियाबंद । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में “आदि कर्मयोगी अभियान” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के अनेक राज्यों में संचालित हो रहे इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय अंचलों में सेवा, समर्पण और सुशासन की भावना के साथ शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत जनजातीय परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर बीएस उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत क्लस्टर एवं ग्रामीण स्तरीय प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण के कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान आदिवासी अंचलों में सुविधाओं के सेचुरेशन के लिए शासन की महत्वपूर्ण पहल है। इसके तहत लोगों को विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यों को पूर्ण कर मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की गांववार सर्वे सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर छुटे हुए पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नवीन भगत सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के आदिवासी बहुल ग्रामों को शामिल किया गया है। अभियान के संचालन हेतु ग्राम स्तर पर एनजीओ, स्वयंसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, युवा एवं सेवाभावी संगठन तैयार किए जाएंगे। ये कैडर आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा ग्राम विकास की योजना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर चरणबद्ध रूप से आयोजित किए जाएंगे। साथ ही ग्रामों के “ट्राइबल विलेज विजन 2030” का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान शिकायत निवारण शिविर, जनजागरूकता अभियान तथा “आदिवासी सेवा दिवस” का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित ग्राम में “आदि सेवा केंद्र” की स्थापना की जाएगी, जो शासकीय सेवाओं की प्रदायगी और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का केंद्र बनेगा। पूरे अभियान के दौरान ‘आदि सेवा केंद्र’ के माध्यम से ‘सेवा पर्व’ और ‘आदि कर्मयोगी सेवा अभियान’ का संचालन किया जाएगा।
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार, मिनीमाता सम्मान एवं माता बहादुर कलारिन सम्मान के लिए प्रविष्टियां 26 तक
गरियाबंद । महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत तीन प्रकार के सम्मान के लिए प्रविष्टियां 26 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित की गई है। इसके तहत वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार, मिनीमाता सम्मान एवं माता बहादुर कलारिन सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तीनों श्रेणियों के अंतर्गत सम्मान एवं पुरस्कार के रूप में दो-दो लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। उक्त संबंध में अधिक जानकारी एवं निर्धारित प्रपत्र 26 सितम्बर 2025 के पूर्व आवेदन संयुक्त जिला कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कक्ष क्र. 79 से सीधे संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने महिलाओं, विशेषकर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं विशेष कर वीरता शौर्य साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योेगदान हेतु छत्तीसगढ़ के निवासी एक ही महिला को प्रतिवर्ष राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल द्वारा चयन होने पर निर्णय के आधार पर पुरस्कार की राशि नगद/चेक, सम्मान तथा प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति के रूप मे दिया जायेगा। पुरस्कार हेतु आयु सीमा का बंधन नहीं रहेगा। इसी प्रकार महिलाओं विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला या अशासकीय संस्था को सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया जाएगा। इसी तरह महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष एवं नारी उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से माता बहादुर कलारिन सम्मान प्रदान किया जाएगा।
कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल के साथ भारत सरकार के पोर्टल एग्रीस्टेक पोर्टल में भी करना अनिवार्य
गरियाबंद । आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। नवीन कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल के साथ भारत सरकार के एग्रीस्टेक पोर्टल में भी किया जाना है। एकीकृत किसान पोर्टल में पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों का पंजीयन कैरी फॉरवर्ड व संशोधन किये जाने के पूर्व समस्त कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 91 हजार 163 कृषकों में से 30 हजार 384 कृषकों का पंजीयन कैरी फॉरवर्ड किया गया है तथा 96 नवीन कृषकों का पंजीयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया कृषक समिति में जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता, पट्टा एवं बी1 के साथ मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी साथ ही यदि कृषक सहखातेदार है, तो किसान एक शपथ-पत्र भी बनवाना होगा। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की प्रकिया एग्रीस्टेक में पंजीयन हेतु कृषकों को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पट्टा एवं बी1 तथा मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी। कृषक लोक सेवा केन्द्र, समिति, पटवारी तथा कृषक स्वयं एग्रीस्टेक पोर्टल में जाकर पंजीयन कर सकता है। गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के पंजीकृत कृषक कैरी फॉरवर्ड हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन एवं उपरोक्त दस्तावेज के साथ समिति से सम्पर्क कर सकते हैं। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली से खरीदी किया जावेगा। धान खरीदी संभवतः 01 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगा। धान विक्रय करने हेतु कृषकों को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। जिले के समस्त कृषकों से धान विकय हेतु निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की अपील की गई है।
पॉलिटेक्निक गरियाबंद में एलुमनाई मीट 2025 का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में 09 से 11 सितंबर 2025 तक तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन तकनीकी शिक्षा की उपयोगिता, ज्ञानवर्धन और पूर्व छात्रों के अनुभवों से प्रेरणा देने वाला साबित हुआ। पहला दिन सेमिनार 09 सितंबर को विकसित छत्तीसगढ़ के लिए कौशल आधारित तकनीकी शिक्षा की भागीदारी विषय पर सारगर्भित सेमिनार हुआ। मुख्य अतिथि शासकीय आईटीआई की प्राचार्या श्रीमती आशा वर्मा ने तकनीकी शिक्षा की बढ़ती भूमिका पर प्रेरक विचार रखे। प्राचार्य काजल रॉय ने राज्य एवं देश के समग्र विकास में तकनीकी शिक्षा के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्था के तीनों विभागों के व्याख्याताओं- चन्द्रेश कुमार देवांगन (मैकेनिकल), शैलेन्द्र खरे (माइनिंग) एवं नागेन्द्र कुमार पटेल (सिविल) ने अपने-अपने क्षेत्र की महत्ता पर जानकारी दी।
दूसरा दिन 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन विषय पर ज्ञानवर्धक टेक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भूगोल एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। तीसरा दिन एलुमनाई मीट 2025 के आयोजन में शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद के पूर्व छात्रों की शानदार उपलब्धियों ने गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम में 2013 से 2022 तक के 59 पूर्व छात्र शामिल हुए, जो आज देश और राज्य के अनेक प्रतिष्ठित सरकारी व निजी पर्दाे पर कार्यरत हैं। संस्था के इन पूर्व छात्रों ने न केवल अपनी मेहनत और कौशल से पहचान बनाई है, बल्कि कॉलेज का नाम भी रोशन किया है। शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद के ललित कुमार साहू, सहायक कार्यशाला अधीक्षक ने कहा कि हमारे पूर्व छात्रों की ये उपलब्धियाँ न केवल संस्था के लिए गौरव का विषय हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं। यह एलुमनाई मीट इस बात का सशक्त संदेश है कि शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के तकनीकी विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
एक लाख सीड बाल बनाकर विद्यालय परिसर में लगाई प्रदर्शनी : एनसीसी और मिशन लाइफ क्लब का पर्यावरण जागरूकता का अनोखा प्रयास
राधेश्याम सोनवानी,रितेश यादव
गरियाबंद। राजिम। शासकीय पं. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजिम में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक वृहद अनुठा सीडबॉल महाभियान चलाया है। इस विशेष अभियान में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के पेड़ों के बीजों से एक लाख सीड बाल तैयार किए और विद्यालय प्रांगण में आकर्षक प्रदर्शनी लगाकर प्रस्तुत किया। यह महाअभियान विद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं इको क्लब के जिला डीआरजी सागर शर्मा और मिशन लाइफ (इको एवं यूथ) क्लब की प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के संयुक्त मार्गदर्शन में एनसीसी, मिशन लाइफ इको क्लब व साइंस क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। व्याख्याता सागर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में संचालित एनसीसी और मिशन लाइफ क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां एवं जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में सीडबॉल अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ों जैसे इमली नीम बबूल अशोक आम अमरूद सीताफल बर आदि के बीजों से सीड बाल बनाए गए और इन तैयार सीड बॉलों को जनसमूह में वितरित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। यह आयोजन विद्यालय में चल रहे प्रकृति संरक्षण अभियान और 'एक पेड़ माँ के नाम आंदोलन से प्रेरित होकर किया गया था। इन अभियानों का उद्देश्य बच्चों और समाज में वृक्षारोपण को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में अपनाना है। प्रदर्शनी कार्यक्रम में आए अतिथियों ने शिक्षकों और छात्रों के इस प्रयास काफी सराहना की। व्याख्याता गायकवाड़ द्वारा सीड बाल बनाने की प्रक्रिया और इससे पर्यावरण में होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। समारोह में सुजाता शर्मा अध्यक्ष, शाला विकास समिति ने कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की धरोहर बनेगा। वहीं, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान कर रही है। वहीं,विधायक प्रतिनिधि खुशी साहू ने कहा कि यह अभियान छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। विद्यालय के प्राचार्य संजय एक्का ने शिक्षक और छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा कर इसे अनूकरणीय प्रयास बताया। अतिथियों में विजेता दीवानी सहित शाला विकास समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने किया। इस अवसर पर बी एल ध्रुव, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, शिखा महाडिक और अंजू मारकंडे सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। प्रदर्शनी में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, इको क्लब एवं साइंस क्लब के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही आसपास के अन्य स्कूलों के छात्र भी प्रदर्शनी में शामिल हुए और सीड बाल बनाने की प्रक्रिया सीखी। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ी संख्या में सीड बाल लेकर अपने घर-आसपास वितरित करने का संकल्प लिया। प्रदर्शनी के बाद इन सीड बालों को ज़िले के अन्य विद्यालयों और संस्थानों में भी बांटा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण से जुड़ सकें।